Hardoi News: कोर्ट के स्थगन आदेश के बाद भी दबंग कर रहे निर्माण

स्टार एक्सप्रेस/ संवाददाता

पुलिस ने हिदायत देकर रुकवाया कार्य

हरदोई :शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र में कोर्ट के स्थगन आदेश के बाद भी दबंग गुंडई की दम पर निर्माण कार्य करवा रहे थे। सूचना पर कोतवाली पुलिस ने हिदायत देकर निर्माण कार्य रुकवा दिया है।

शाहाबाद कोतवाली के मोहल्ला मौखेल निवासी अनवर इरशाद ने कोतवाली में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उसके पिता की मृत्यु हो चुकी है मौखेल में ही माता के नाम घर और कुछ दुकानें हैं।हम भाइयों का अभी बटवारा भी नहीं हुआ है।

बड़े भाई दिमाग से अस्वस्थ हैं उनका इलाज चल रहा है विपक्षी लईक निवासी बुध बाजार ने बड़े भाई को बहला फुसलाकर कर किराया नामा बताकर एक दुकान का बैनामा दिसंबर 2022 में करवा लिया है।जिसे खारिज कराने का वाद हरदोई न्यायालय में विचाराधीन है।जिसकी पेशी 17 अप्रैल को है जिसमे विपक्षियों को पेश होकर अपनी बात कहनी है।

बुधवार को विपक्षी लईक गुंडों को साथ लेकर दबंगई से दुकान निर्माण करवा रहे थे।कोतवाली शाहाबाद पुलिस ने विपक्षियों को हिदायत देकर निर्माण कार्य को रूकवाया है।प्रभारी निरीक्षक शाहाबाद ने बताया कि प्रार्थना पत्र दिया गया है दोनों पक्षों को अपने कागजों के साथ बुलाया गया है जांचकर विधिक कार्यवाही की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button