Gold Price- सोने की कीमतों में आई गिरावट, जानिये क्या है आजके गोल्ड का भाव

स्टार एक्सप्रेस

डेस्क. अगर आप सोने में निवेश करने की सोच रहे हैं तो अभी आपके पास शानदार मौका है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर शुक्रवार को सोने की कीमत 198 रुपये की बढ़त के साथ ₹48,083 प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुई। हालांकि, यह वृद्धि छह सालों की सबसे बड़ी गिरावट थी, क्योंकि साल 2021 में येलो मेटल्स में 4 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई थी। एमसीएक्स पर सोने का भाव (gold price) वर्तमान में ₹48,000 के स्तर पर है, जो अब तक के हाई रिकॉर्ड 56,200 रुपये प्रति 10 ग्राम से करीब 8,000 रुपये सस्ता है।

एक्सपर्ट दे रहे हैं खरीदारी की सलाह – कमोडिटी मार्केट के एक्सपर्ट्स का कहना है कि इस समय सोने की कीमतें इसके ऑलटाइम हाई से 8000 रुपये नीचे है और जब भी सोना 1800 डॉलर प्रतिऔंस के नीचे जाता है तब हमें इसमें खरीदारी आती दिखती है। यहां तक की पिछले सप्ताह के उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के दौर में भी 1820-1835 डॉलर के रेंज में आई मुनाफावसूली के बाद गोल्ड के भाव में जोरदार उछाल आया था। उन्होंने सोने के निवेशकों को ‘डिप्स पर खरीदारी’ बनाए रखने की सलाह दी क्योंकि अगले 3 महीनों में सोना 1880 डॉलर से 1900 डॉलर प्रति औंस के स्तर तक जा सकता है।

 

सोना 49,500 रुपये के पार जाएगा – Motilal Oswal के कमोडिटी रिसर्च का कहना है कि गोल्ड को 1760 डॉलर के पास सपोर्ट है और यह सपोर्ट करीब 1 महीने से कायम है। ऐसे में सोने में निवेश करने वाले लोगों को 1760 डॉलर- 1835 डॉलर के बड़े रेंज पर नजर रखनी चाहिए और गिरावट पर खरीद की रणनीति अपनानी चाहिए। वहीं, IIFL Securities के अनुज गुप्ता का कहना है कि एमसीएक्स पर सोने का भाव 48,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऊपर नजर आ रहा है। इसको 47,500 के ऊपर सपोर्ट है। 47,800 -47,900 की रेंज शॉर्ट टर्म ट्रेडरों के लिए सोने में खरीदारी करने के लिहाज से सबसे बेहतर रेंज है। सोना जल्द ही 49,300-49,500 रुपये प्रति ग्राम तक जाता दिख सकता है।

 

Related Articles

Back to top button