French Open 2021: स्पेनिश स्टार राफेल नडाल ने जीत के साथ किया टूर्नामेंट का आगाज, ऐसा रहा मुकाबला

लाल बजरी के बादशाह राफेल नडाल ने फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट में अपने दबदबे के अनुरूप प्रदर्शन करते हुए सीधे सेटों में जीत दर्ज करके अपने अभियान की शुरुआत की.

फ्रेंच ओपन में अपने 14वें खिताब और रिकार्ड 21वें ग्रैंडस्लैम खिताब की कवायद में लगे नडाल ने पहले दौर के मैच में आस्ट्रेलिया के 21 वर्षीय खिलाड़ी अलेक्सी पोपिरिन को 6-3, 6-2, 7-6 (3) से हराया.

हालांकि अगले साल तीसरे दौर में चोट के चलते वह हट गए थे। यही नहीं 2016 के बाद सिर्फ तीन खिलाड़ी (डिएगो, डेविन गॉफिन, डोमिनिक थिएम) ही यहां उनसे कोई सेट जीत पाए हैं।

बृहस्पतिवार को नडाल का सामना रिचर्ड गास्केट से होगा, जिन्होंने हुगो गैस्टन को 6-1, 6-4, 6-2 से हराया। उसी दिन नडाल अपना 35वां जन्मदिन भी मनाएंगे तो वह इसका जश्न जीत से मनाना चाहेंगे।

नडाल अगर खिताब जीत जाते हैं तो यह उनकी 21वीं ट्रॉफी होगी और वह सर्वाधिक ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे। अभी उनके और रोजर फेडरर के नाम 20-20 खिताब हैं।

Related Articles

Back to top button