मार्केट में Fire Boltt Talk 2 स्मार्टवॉच हुई लॅान्च, जानिये क्या है फीचर और स्पेसिफिकेशन

फायर बोल्ट टॉक 2 स्मार्टवॉच की मार्केट में एंट्री हो गई है। कंपनी की यह वॉच 2499 रुपये के प्राइस टैग के साथ आती है। 

स्टार एक्सप्रेस

डेस्क. फायर-बोल्ट ने अपनी स्मार्टवॉचेज की रेंज को बढ़ाते हुए भारत में नई वॉच- Fire Boltt Talk 2 को लॉन्च कर दिया है। ब्लूटूथ कॉलिंग और SpO2 मॉनिटर से लैस इस वॉच की कीमत 2499 रुपये है। कंपनी की इस लेटेस्ट स्मार्टवॉच को आप अमेजन इंडिया से खरीद सकते हैं। यह वॉच ब्लैक, ब्लू, वाइट, ग्रीन और रोज गोल्ड समेत कई अलग-अलग कलर ऑप्शन में आती है। इस वॉच में आपको 60 स्पोर्ट्स मोड के साथ हेल्थ मॉनिटर करने के लिए कई सारे मोड मिलेंगे।

फीचर और स्पेसिफिकेशन

कंपनी इस वॉच में 240×240 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 1.28 इंच का सर्कुलर डिस्प्ले दे रही है। डिस्प्ले के साइड में दो क्राउन बटन दिए गए हैं। इनका इस्तेमाल वॉच के मेन्यू को नैविगेट करने के लिए किया जा सकता है। इसके साथ ही बटन से यूजर वॉइस असिस्टेंट फीचर को भी ऐक्टिवेट कर सकते हैं। मेटल केसिंग में आने वाली यह वॉच दिखने में काफी प्रीमियम लगती है।

फायर बोल्ट टॉक 2 में ब्लूटूथ कॉलिंग फीचर भी दिया गया है। कॉलिंग के लिए वॉच में बिल्ट-इन माइक और स्पीकर भी लगा है। वॉच को स्मार्टफोन से पेयर करने के बाद आप वॉच से ही कॉल कर और रिसीव कर सकते हैं। यूजर्स की सहूलियत के लिए इसमें क्विक डायल पैड के अलावा रीसेंट कॉल और कॉन्टैक्ट का ऑप्शन भी दिया गया है।

Also Read –

महिंद्रा स्कॉर्पियो N जानिये कब होगी लॅान्च और …

वॉच IP68 डस्ट और वॉटर प्रूफ रेटिंग के साथ आती है और इसमें हेल्थ और फिटनेस मॉनिटर करने के लिए भी कई फीचर दिए गए हैं। कंपनी इस वॉच में SpO2 मॉनिटर के साथ हार्ट रेट मॉनिटर और स्लीप ट्रैकिंग सेंसर दे रही है। इसके अलावा इसमें आपको 60-स्पोर्ट्स मोड भी मिलेंगे। वॉच में दिए गए वॉइस असिस्टेंट से आप म्यूजिक प्ले करने के साथ कॉलिंग भी कर सकते हैं। वॉच में दी गई बैटरी और चार्जिंग के बारे में कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button