Etawah News: मतदान में गड़बड़ी करने वालों पर हो कड़ी कार्यवाही:आई जी

भरथना मतदान केन्द्र का आलाधिकारी ने किया निरीक्षण

स्टार एक्सप्रेस/संवाददाता

भरथना,इटावा। नगर निकाय निर्वाचन को निष्पक्षता व शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए प्रशासन-पुलिस पूरी तरह सजग रहे। मतदान से पूर्व सुरक्षा के सम्पूर्ण पुख्ता इन्तजाम कर लिये जायें। यदि कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रकार की अराजकता करता है, तो उसके विरूद्ध सख्त से सख्त दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी।

यह निर्देश बीते दिन मंगलवार की देर शाम करीब सवा 7 बजे भरथना नगर के जवाहर रोड स्थित एस०ए०वी०इण्टर कालेज मतदान केन्द्र का औचक निरीक्षण करने पहुँचे पुलिस महानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र कानपुर प्रशान्त कुमार ने दिए हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा की मौजूदगी में आईजी प्रशान्त कुमार ने मतदाताओं को सन्देश देते हुए कहा कि मतदान दिवस पर सभी मतदाता निर्भीकतापूर्वक अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें।

इसके अलावा आलाधिकारियों क्षेत्र के अन्य मतदेय स्थलों, मतगणना स्थल आदि का भी विशेष निरीक्षण कर विभिन्न व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में भरथना के उपजिलाधिकारी कुमार सत्यम जीत व पुलिस क्षेत्राधिकारी विवेक जावला से जानकारी करके बारीकी से परीक्षण किया। वहीं अधीनस्थों को अन्य आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सत्यपाल सिंह,भरथना प्रभारी निरीक्षक,भरथना कस्बा पुलिस चौकी प्रभारी समेत भारी पुलिस बल की मौजूदगी उल्लेखनीय रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button