मार्केट में धमाल मचाने आई इलेक्ट्रिक कार, जानकारी के लिये पढ़े पूरी खबर

यह कूपे डिजाइन वाली एक इलेक्ट्रिक कार है, जिसे भारतीय बाजार में रियर-व्हील ड्राइव फॉर्मेट में लाया जा रहा है। खास बात है कि कार फुल चार्ज में 590 किमी. तक का सफर तय कर सकेगी।  

स्टार एक्सप्रेस

डेस्क. BMW i4 इलेक्ट्रिक कार को भारतीय बाजार में आधिकारिक तौर पर पेश कर दिया गया है। यह कूपे डिजाइन वाली एक इलेक्ट्रिक कार है, जिसे भारतीय बाजार में रियर-व्हील ड्राइव फॉर्मेट में लाया जा रहा है। खास बात है कि कार फुल चार्ज में 590 किमी. तक का सफर तय कर सकेगी। साथ ही यह रफ्तार के मामले में भी सुपर पावरफुल है। बाद में कंपनी इसका हाई एंड वर्जन i4 M50 xDrive भी लेकर आएगी।

लुक और डिजाइन की बात करें तो यह 4 सीरीज ग्रैन कूप के जैसी दिखती है। कार लंबाई में 4,783 मिमी, चौड़ाई में 1,852 मिमी और ऊंचाई में 1,448 मिमी तक है। इसका व्हीलबेस 2,856mm का है। अंदर की तरफ कर्व्ड डुअल-स्क्रीन सेटअप के साथ फ्यूचरिस्टिक लेआउट है जिसमें 12.3-इंच ड्राइवर डिस्प्ले, 14.9-इंच इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन शामिल है।

ये भी पढ़े

मार्केट में धमाल मचाने आए Realme के दो जबरदस्त TV, जानिये कीमत और फीचर्स

 

नई बीएमडब्ल्यू कार में 83.9kWh बैटरी पैक दिया गया है। इस इलेक्ट्रिक मोटर को 335bhp की अधिकतम पावर और 430Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने के लिए रेट किया गया है। कार सिर्फ 5.7 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है।

इसके हाई-स्पेक मॉडल i4 M50 xDrive में भी यह बैटरी पैक है, लेकिन उसमें 536 bhp की पावर और 795 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इतना ही नहीं, यह कार 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार सिर्फ 3.9 सेकंड में पार कर लेती है। हालांकि फुल चार्ज रेंज इसमें सिर्फ 521 किमी. ही रह जाती है।

Related Articles

Back to top button