सरसों की आवक अधिक रहने से इसके तेल-तिलहनों की कीमतों में आई गिरावट

सरसों तेल थोक भाव से 148 रुपये किलो में बैठता है और इसका खुदरा भाव अधिकतम 155-160 रुपये लीटर (एक लीटर में 912 ग्राम तेल) से अधिक नहीं बैठना चाहिए। सरकार खुदरा कीमतों पर निगरानी रखने की जरूरत है

स्टार एक्सप्रेस

. जानिये क्या है आज तेलों के दाम 

. ऊंचा भाव होने के कारण अधिकांश तेल-तिलहनों की मांग कमजोर 

. अधिकतम खुदरा मूल्य की वजह से आम उपभोक्ताओं को नुकसान

डेस्क. आयातित तेलों के मुकाबले देशी तेल कहीं सस्ते हैं और ऊंचा भाव होने के कारण अधिकांश तेल-तिलहनों की मांग कमजोर है। सरसों की आवक अधिक रहने से इसके तेल-तिलहनों की कीमतों में गिरावट आई। सरसों तेल थोक भाव से 148 रुपये किलो में बैठता है और इसका खुदरा भाव अधिकतम 155-160 रुपये लीटर (एक लीटर में 912 ग्राम तेल) से अधिक नहीं बैठना चाहिये। सूत्रों ने कहा कि सरकार खुदरा कीमतों पर निगरानी रखे तो तेल क्षेत्र की आधी समस्या सुलझ जाएगी।

विदेशी बाजारों में तेजी के रुख के बावजूद दिल्ली तेल-तिलहन बाजार में बुधवार को सरसों तेल-तिलहन की कीमतों में गिरावट आई। बिनौला, सीपीओ और पामोलीन सहित बाकी तेल-तिलहनों के भाव पूर्वस्तर पर बंद हुए। शिकॉगो एक्सचेंज में तेजी की वजह से सोयाबीन तेल कीमतों में भी सुधार दिखा। वहीं, इंदौर के संयोगितागंज अनाज मंडी में बुधवार को चना कांटा 25 रुपये और मूंग के भाव में 200 रुपये प्रति क्विंटल की कमी हुई।

एमआरपी की वजह से आम उपभोक्ताओं को नुकसान

अधिकतम खुदरा मूल्य (एमआरपी) की वजह से आम उपभोक्ताओं को नुकसान है क्योंकि कई कंपनियों ने एमआरपी को 20-40 रुपये ऊंचा कर रख है, जिसका खुदरा व्यापारी फायदा उठाते हुए ग्राहकों को ऊंचे भाव पर खाद्य तेलों की बिक्री कर रहे हैं। सूत्रों ने कहा कि आयातित तेलों के मुकाबले देशी तेल 12-13 रुपये किलो सस्ते हैं पर ऊंची कीमतों के कारण बाजार में ग्राहकी कम है। दूसरी ओर मलेशिया एक्सचेंज में सामान्य कारोबार होने के बीच सीपीओ और पामोलीन तेल के भाव पूर्ववत रहे।

दिल्ली मंडी में बुधवार को तेल-तिलहनों के भाव इस प्रकार रहे

सरसों तिलहन – 7,440-7,490 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली – 6,675 – 6,770 रुपये प्रति क्विन्टल।
मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) – 15,400 रुपये प्रति क्विन्टल।
मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल 2,555 – 2,745 रुपये प्रति टिन।
सरसों तेल दादरी- 14,750 रुपये प्रति क्विंटल।
सरसों पक्की घानी- 2,340-2,415 रुपये प्रति टिन।
सरसों कच्ची घानी- 2,390-2,490 रुपये प्रति टिन।
तिल तेल मिल डिलिवरी – 17,000-18,500 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 16,150 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 15,800 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 14,750 रुपये प्रति क्विंटल।
सीपीओ एक्स-कांडला- 13,950 रुपये प्रति क्विंटल।
बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 15,200 रुपये प्रति क्विंटल।
पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 15,900 रुपये प्रति क्विंटल।
पामोलिन एक्स- कांडला- 14,700 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल।
सोयाबीन दाना – 7,750-7,800 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन लूज 7,450-7,550 रुपये प्रति क्विंटल।
मक्का खल (सरिस्का) 4,000 रुपये प्रति क्विंटल।

इंदौर में चना कांटा, मूंग के भाव में कमी

दलहन
चना (कांटा) 5025 से 5075
मसूर 6700 से 6750
तुअर (अरहर) निमाड़ी (नई) 5500 से 6300, तुअर सफेद (महाराष्ट्र) 6300 से 6450, तुअर (कर्नाटक) 6500 से 6600,
मूंग 6800 से 7000, मूंग हल्की 6000 से 6600,
उड़द 7200 से 7400, उड़द मीडियम 5500 से 6200, उड़द हल्की 2500 से 4500 रुपये प्रति क्विंटल।

दाल
तुअर (अरहर) दाल सवा नंबर 8400 से 8500,
तुअर दाल फूल 8600 से 8800,
तुअर दाल (नई) 9100 से 9800,
आयातित तुअर दाल 8200 से 8300,
चना दाल 6150 से 6650,
मसूर दाल 8000 से 8300,
मूंग दाल 8900 से 9200,
मूंग मोगर 9300 से 9600,
उड़द दाल 8500 से 8800,
उड़द मोगर 9700 से 10100 रुपये प्रति क्विंटल।

चावल

बासमती (921) 10000 से 11000,
तिबार 8000 से 8500,
दुबार 7000 से 7500,
मिनी दुबार 6500 से 7000,
मोगरा 3500 से 6000,
बासमती सैला 6500 से 9000,
कालीमूंछ 7000 से 7500
राजभोग 6400 से 6500,
दूबराज 3500 से 4500,
परमल 2500 से 2650,
हंसा सैला 2450 से 2650,
हंसा सफेद 2350 से 2450,
पोहा 3700 से 4100 रुपये प्रति क्विंटल।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button