महावीर स्टडी इस्टेट सीनियर सेकन्ड्री कालेज में हर्षोल्लास से मनाया गया दीपावली का त्योहार

स्टार एक्सप्रेस / संवाददाता 

महराजगंज, रायबरेली। कस्बा स्थित महावीर स्टडी इस्टेट सीनियर सेकेन्ड्री कालेज में दीपावली का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। बच्चों ने मध्यान्ह अवकाश के बाद मिट्टी के दिए तथा मोमबत्ती के माध्यम से रंगो से बनायी गयी रंगोली पर जलाकर पूरे कालेज को शोभायमान कर दिया।

इसके पूर्व प्रार्थना सभा प्रधानाचार्य कमल बाजपेई ने बच्चों को दीपावली के पर्व के विषय में वैज्ञानिक दृष्टिकोण , पौराणिक दृष्टिकोण तदनुकूल आचरण के विषय में बताया। यही नही मर्यादा पुरूषोत्तम राम के पांच आदर्शो का भी वर्णन करते हुए बच्चों को उन आचरण को धारण करने की सलाह दी। श्री बाजपेई ने वातावरण को देखते हुए मिट्टी के दिये के प्रयोग करने की प्रेरणा दी।

इस मौके पर प्रधानाचार्य कमल बाजपेई ने सभी बच्चों को धनतेरस दीपावली भइया दूज की शुभकामनाएं दी। गिरिजा शुक्ला, पीआरओ राजीव शुक्ला, सौरभ श्रीवास्तव, विवेक सिंह, नीरू, मंजू सहित शिक्षक शिक्षिकाएं व बच्चे उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button