देहरादून के DM और SSP का हुआ तबादला

Uttarakhand की राजधानी देहरादून में सरकार के द्वारा बड़ा बदलाव किया गया है। यहां अब आईएएस सोनिका का नया डीएम जबकि दलीप सिंह कुंवर को नया एसएसपी बनाया गया है।

 स्टार एक्सप्रेस 

डेस्क. देहरादून के जिलाधिकारी (DM)और एसएसपी (SSP) एक साथ बदल दिये गए हैं। दलीप सिंह कुंवर को देहरादून का नया एसएसपी बनाया गया है। वहीं, जन्मेजय खंडूड़ी को पुलिस महानिरीक्षक पीएसी मुख्यालय देहरादून भेज दिया गया है। दलीप सिंह कुंवर अभी तक पीएसी मुख्यालय देहरादून में तैनात थे और जन्मेजय खंडूड़ी देहरादून के एसएसपी थे। वहीं, देहरादून के जिलाधिकारी को भी बदल दिया गया है। अब संयुक्त सचिव सोनिका देहरादून की डीएम होंगी. सोनिका अब तक डीएम रहे आर राजेश कुमार की जगह लेंगी। आर राजेश कुमार को 2021 में देहरादून का डीएम बनाया गया था। आईएएस अधिकारी डॉ. आर राजेश कुमार मूलत: तमिलनाडु से आते हैं. वो 2007 बैच के अफसर हैं।

दलीप सिंह कुंवर

आईपीएस दलीप सिंह कुंवर का ने जेएनयू से एमए किया है। कुंवर 2009 बैच के आईपीएस अफसर हैं। ये अच्छे गीतकार भी हैं. पौड़ी में रहने के दौरान कोरोना से जंग लड़ने के लिए लोगों में सकारात्मक ऊर्जा भरने के लिए गीत गाकर लोगों का दिल जीत लिए थे।

आईएएस सोनिका

देहरादून की नई डीएम आईएएस सोनिका 2010 बैच की अफसर हैं। अभी वो उत्तराखंड सरकार में संयुक्त सचिव पद पर हैं। उन्होंने अतिरिक्त सचिव, पर्यटन, बंदोबस्ती, शिक्षा, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण के पदभार भी संभाले हैं। इसके साथ ही अतिरिक्त सीईओ, पर्यटन विकास परिषद, को मिशन निदेशक, एनएचएम का अतिरिक्त प्रभार भी सोनिका संभाल चुकी हैं।

ये भी पढ़े

राष्ट्रपति चुनाव में आम आदमी पार्टी यशवंत सिन्हा का करेगी समर्थन

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को नौकरशाही में बदलाव किया है और देहरादून के डीएम राजेश कुमार और एसएसपी जन्मेजय खंडूरी को हटा दिया है।

Related Articles

Back to top button