गोकशी कर रहे गौ-तस्कर चढ़े पुलिस के हत्थे

एसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए थानाध्यक्ष व चौकी इंचार्ज को निलंबित किया

 स्टार एक्सप्रेस / संवाददाता

हरदोई. योगी सरकार गौवंशों के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए प्रयासरत है। गौ संरक्षण के लिए नगर सहित ग्रामीण क्षेत्र में वृहद गौशाला केंद्र, कान्हा गौशाला, अस्थाई गौ-आश्रय स्थल सरकार खुलवा रही है। परंतु छुट्टा गौवंशों की ज्वलंत समस्या से आम जनमानस व किसानों व बेजुबान पशुओं किसी को राहत नहीं मिल रही है। जिसके कारण छुट्टा गौवंशों की ज्वलंत समस्या से किसान आजिज आ चुके हैं।

राजस्थानी लोग गौवंशों के झुंड लेकर गांव-गांव पहुंचकर ग्रामीणों से छुट्टा गौवंश अपने झुंड में शामिल कर लेते हैं। यह फिर लोग जंगल में एकत्र कर गौवंशों की तस्करी कर देते हैं। यह पूरा गैंग कार्य कर रहा है। जिसने 24 घंटे के अंदर दो घटनाएं घटित हो गई। गौवंशों से लदे दो कंटेनरों को पलट जाने से ग्रामीणों की सूचना पर मामला प्रकाश में आया। इन तस्करों का मूवमेंट जिले में सक्रिय हो गया था। पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने मामले को संज्ञान में लेते हुए आईजी के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच की टीम व कई थानों की पुलिस टीम गठित कर इन गौ-तस्करों को दबोच लिया।

पुलिस ने मामले को गंभीरता समझते हुए थाना अध्यक्ष मल्लावां व चौकी इंचार्ज को निलंबित कर दिया। बघौली क्षेत्र में गौवंश व गौमांस के परिवहन व बिक्री की घटनाओं के पर्दा हटाने के लिए व अभियुक्तो की गिरफ्तारी के संबंध में थाना बघौली पुलिस, क्राइम टीम व पुलिस महानिरीक्षक की सर्विलांस टीम भ्रमणशील थी। इसी दौरान मुखबिर पुलिस को सूचना मिली कि प्योंदी गांव थाना बघौली के जंगलों में कुछ गौवंश बंधे है, उनके आस पास कई व्यक्ति एवम् चारपहिया गाडी तथा मोटरसाइकिल खड़ी है।

इस सूचना पर विश्वास करते हुये संयुक्त टीम द्वारा चारों तरफ से घेरकर अनवर, बबलू, आरिफ, राजकुमार, जुबर, रमजान, सुनील सहित सात अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया, जिनके पास से चार गौवंश, एक स्कार्पियो, एक मोटरसाइकिल, एक तमंचा, दो जिंदा कारतूस, 27,300 रू0 नगद बरामद हुये। इनसे सख्ती से पूछताछ करने पर अभियुक्तों द्वारा पुलिस को बताया गया कि इसके पहले इनके द्वारा सिघुरिया (थाना बघौली) व हनख़ुदा (थाना बघौली) में गौवंशों को काटकर उनका मांस बिक्री हेतु अपने साथियों को दिया गया।

जिनके संबंध में थाना बघौली में क्रमशः मु0अ0सं0 431/822 धारा 379 भादवि0 व 3/5/8 गोवध नि० अधि0 व मु0अ0सं0 437 22 धारा 379 भादवि0 व 3/5/8 गोवध नि० अधि0 पंजीकृत हैं। अभियुक्तगणों द्वारा पूछताछ में बताया गया कि एक अन्य गिरोह थाना कछौना से कुछ गौवंशो को आईशर गाडी चार पहिया वाहन से लादकर ले जाने वाले है। इस सूचना को मुखबिर के माध्यम से और अधिक पुष्ट करते हुये पुलिस महानिरीक्षक की सर्विलांस टीम व हरदोई पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा कार्यवाही करते हुये कटियामऊ मोड़ से करीब 500 मी0 अंदर जंगल में घेरकर सात गौतस्करों हसीन, कमलू, इस्लाम, मुकरम, फिरोज, समीम व मोहर सिंह को गिरफ्तार किया गया।

ये भी पढ़े

किशोरी को बंधक बनाकर वेश्यावृत्ति कराने के मामले में तीन महिलाओं समेत चार गिरफ्तार

उनके पास से 12 गौवंश, एक आइसर चार पहिया वाहन, दो अवैध तमंचा, दो खोखा कारतूस, दो जिंदा कारतूस, रस्सी, दो मोटरसाइकिल व 4,560 रु0 नगद बरामद हुये। गिरफ्तार अभियुक्तगण कमलू एवम् हसीन मु0अ0सं0 414/22 धारा 3/5/8 गोवध नि0 अधि० व मु0अ0सं0 466/225 धारा 3/5/8 गोवध नि० अधि० थाना कछौना के वांछित अभियुक्त है। जिन पर पूर्व से पुरस्कार घोषित है। अभियुक्त मोहर सिंह द्वारा बताया गया कि थाना कासिमपुर व थाना मल्लावा क्षेत्र में जो गौवंश के कण्टेनर पलट गए है, उनको कमलू, हसीन व उनके साथी गौवंश को लोड कराकर बिहार व अन्य राज्यों में उनकी बिक्री के लिये ले जा रहे थे।

वह लगातार यह काम करते रहते हैं। इस पूरे गिरोह की गिरफ्तारी हेतु दो टीमों का गठन किया गया है। अपराध करने का तरीका अभियुक्तगणों द्वारा पूछताछ में बताया गया कि राजस्थान के कुछ लोग उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में गौवंशों को एकत्रित करते हुये निकटवर्ती जनपदों के गौकशी व गोतस्करों से सम्पर्क कर गौवशों को उ0प्र0 के विभिन्न जनपदो सहित बिहार व अन्य राज्यों में बिक्री हेतु भेजते है एवम् उससे आर्थिक लाभ अर्जित करते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button