CM योगी आदित्यनाथ, सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव समेत इन नेताओं ने दी स्वतंत्रता दिवस की बधाई

स्टार एक्सप्रेस डिजिटल.

लखनऊ. आज पूरा देश भारत की आजादी की 75वीं वर्षगांठ मना रहा है। इस मौके पर उत्तर प्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या व डा0 दिनेश शर्मा, सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव, बसपा प्रमुख मायावती, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी, ओमप्रकाश राजभर, शिवपाल यादव ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी।

योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर लिखा- देश की स्वाधीनता हेतु अपने प्राणों का उत्सर्ग करने वाले असंख्य अनाम बलिदानियों की पावन स्मृति को संजोने का महापर्व है ‘आजादी का अमृत महोत्सव’… आइए, स्वाधीनता दिवस की 75वीं वर्षगांठ पर हम सभी अपने अनाम बलिदानियों के राष्ट्र के प्रति समर्पण भाव को धारण करने की शपथ लें। जय हिंद!


उन्होंने आगे कहा कि- प्रिय प्रदेशवासियों, ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ पर आदरणीय प्रधानमंत्री जी द्वारा सुझाए गए पंच-सूत्रों का पालन करते हुए हम सभी स्वाधीनता सेनानियों के अमर बलिदान से प्रेरणा लेकर नए विचारों व नए संकल्पों के साथ ‘आत्मनिर्भर भारत’ के स्वप्न को साकार करने हेतु कटिबद्ध हों। जय माँ भारती!

 

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। अखिलेश यादव ने कहा – देश-प्रदेश के समस्त नागरिकों और दुनिया भर के भारतवंशियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं! हमें आंतरिक स्वतंत्रता की रक्षा-सुरक्षा के लिए भी निरंतर सजग, सचेत, सतर्क, सक्रिय और संकल्पबद्ध रहना होगा! जय हिन्द!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button