BPSC 67वीं की प्रक्रिया जानिये कब से होंगी शुरू और किस विभाग में कितने हैं पद

BPSC ( बीपीएससी )

स्टार एक्सप्रेस डिजिटल : बिहार लोक सेवा आयोग ( बीपीएससी ) की ओर से 67वीं संयुक्त प्रवेश परीक्षा की प्रक्रिया एक सप्ताह में शुरू होगी। परीक्षा के माध्यम से 555 पदों पर बहाली होगी। सबसे अधिक पद ग्रामीण विकास विभाग में 133 पद हैं। इस बार अब तक 16 विभागों की ओर से रिक्तियां आ गई हैं। इसमें नगर विकास विभाग में 110 व प्रशासनिक सेवा में 88 पद हैं।

 

योजना विकास में 52 पद व अनुसूचित जाति और जनजाति कल्याण पधादिकारी में भी 52 पद हैं। एक सप्ताह के अंदर विज्ञापन निकाल दिया जाएगा। इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। आयोग के संयुक्त सचिव सह परीक्षा नियंत्रक अमरेन्द्र कुमार ने बताया एक सप्ताह के अंदर विज्ञापन निकाल दिया जाएगा। आयोग को 555 पद प्राप्त हो चुका है। कम से कम एक माह परीक्षाथियों को आवेदन करने का मौका मिलेगा।

 

विभाग नाम पदों की संख्या
– समाज कल्याण, सहायक निदेशक (बाल संरक्षण ) 04
– समाज कल्याण, सहायक निदेशक (सामाजिक सुरक्षा ) 12
– शिक्षा विभाग शिक्षा सेवा 12
– योजना एंव विकास, सहायक निदेशक/योजना अधिकारी 52
– श्रम संसाधन विभाग, नियोजन अधिकारी 02
– ग्रामीण विकास, ग्रामीण विकास पदाधिकारी 133 प्रक्रियाधीन
– नगर विकास एंव आवास, नगर पदाधिकारी 110
– सहकारिता विभाग, जिला आंकक्षण पदाधिकारी, 05
– बिहार निर्वाचन सेवा, निर्वाचन पदाधिकारी, 04
– पंचायती राज विभाग, अधिकारी 18
– श्रम संसाधन विभाग अधीक्षक 02
– खाद-संरक्षक, आपूर्ति निरीक्षक 4
– बिहार प्रशासनिक सेवा 88
– 14 प्रखंड अनुसूचित जाति, जनजाति कल्याण पदादिकारी 52
– राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग राजस्व अधिकारी 36
– बिहार वित्त सेवा राजकर सहायक आयुक्त 21

 

इधर, परीक्षा विशेषज्ञ डॉ. एम रहमान ने बताया कि छात्रों के लिए एक बेहतर मौका है। छात्रों को अभी स्वयं तैयारी में जुट जाना चाहिए। इतने पदों के लिए कम से कम तीन लाख से अधिक छात्र आवेदन करने की उम्मीद है। इसके लिए प्रतिस्पर्धा बड़ी होगी।

 

Related Articles

Back to top button