नंबर प्लेट पर ‘बोल देना पाल साहब आए थे’ युवकों को लिखवाना पड़ा भारी, पुलिस ने कार्यवाही की जारी

स्टार एक्सप्रेस

डेस्क. बाइक के पीछे लगी प्लेट पर रजिस्ट्रेशन नंबर न लिखवा कर युवकों ने लिखा बोल देना पाल साहब आए थे, लिखना तीन युवकों को महंगा पड़ गया। औरैया की अजीतमल कोतवाली पुलिस ने बाइक लेकर घूम रहे तीन युवकों को पकड़ लिया। पुलिस ने बताया कि तीनों युवकों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है।

कोतवाली प्रभारी नवींन कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार की शाम मुरादगंज चौकी प्रभारी अवनीश कुमार वाहन चेकिंग कर रहे थे। तभी एक बाइक सवार तीन युवक आ रहे थे। जिनकी बाइक पर पीछे की प्लेट पर नम्बर की जगह ‘बोल देना पाल साहब आये थे’ लिखा था। साथ ही तेज आवाज वाला साइलेंसर लगा रखा था। पकड़े गए तीनों युवकों ने अपने नाम अंकित पाल व अनुज पाल पुत्रगण अमर सिंह, शिवम पुत्र बाबू सिंह निवासीगण डेरापुर कानपुर देहात को पकड़ लिया।

वहीं आईपीएस अभिषेक वर्मा ने भी पोस्ट किया। इसमें पूरी बात बताते हुए यह भी लिखा रहा कि यह तो वही बात हो गयी राह में चलते मुलाकात हो गयी, जिससे डरते थे वही बात हो गयी। प्रभारी निरीक्षक नवीन कुमार सिंह ने बताया कि तीनों युवकों से पूछताछ की गई। इसके बाद कार्रवाई की गई।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button