Assam Assembly Election 2021: सरकारी नौकरियों में महिलाओं का आरक्षण इतने फीसदी बढाएगी कांग्रेस

कांग्रेस (Congress) ने असम में चुनाव (Assam Assembly Election 2021) जीतने पर सरकारी नौकरियों में महिलाओं को आरक्षण बढ़ाने का बड़ा वादा किया है. कांग्रेस ने गुरुवार को कहा कि अगर असम (Assam) में ‘महाजोत’ (महागठबंधन) सत्ता में आता है तो सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 50 फीसदी आरक्षण दिया जाएगा.

कांग्रेस के उपनेता गौरव गोगोई ने कहा, “कांग्रेस समस्याओं का समाधान ढूंढने वाली पार्टी है. असम इस समय कई समस्याओं का सामना कर रहा है. जिनमें नागरिकता संशोधन विधेयक (CAA), बेरोजगारी, महंगाई और असम में अपनी उपेक्षा से परेशान महिलाओं की समस्याएं प्रमुख हैं.”

उन्होंने कहा कि, “हम पहले ही 5 लाख लोगों को सरकारी नौकरी देने का वादा कर चुके हैं. राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत तरुण गोगोई का भी ये सपना था कि प्रदेश में महिलाओं को सरकारी नौकरी में 50 फीसदी आरक्षण दिया जाए.”

सीएए खत्म करने के अलावा राज्य में पांच लाख लोगों को सरकारी नौकरी, चाय बगान मजूदरों का न्यूनतम मेहनताना 365 रुपये रोजाना, गृहणियों को 2000 रुपये मासिक आर्थिक सहायता और 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली की गांरटी दी जाएगी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button