Alstom का हिंदुस्तान में रेल विद्यतीकरण का तीसरा सबसे बड़ा काम

बेंगलुरु मेट्रो के फेज 2 के लिए विद्युतीकरण  बिजली उपलब्ध कराने के लिए Alstom कंपनी को कॉन्‍ट्रैक्‍ट दिया गया है यह कॉन्‍ट्रैक्‍ट बैंगलोर मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (बीएमआरसीएल) ने प्रदान किया है विद्युतीकरण का यह काम बेंगलुरु मेट्रो के 33 किमी लंबे रेलवे ट्रैक पर फेज 2 के भीतर होना है

580 करोड़ रुपये की लागत से हो रहा यह काम Alstom का हिंदुस्तान में रेल विद्यतीकरण का तीसरा सबसे बड़ा काम है बेंगलुरु मेट्रो के फेज 2 के भीतर उत्‍तर-दक्षिण  पूर्वी-पश्चिमी कॉरीडोर के अतिरिक्त अन्‍य जगहों तक पहुंच बढ़ेगी इससे सड़कों पर लगने वाले जाम से भी छुटकारा मिलेगा Alstom इस नयी क्षमता सप्‍लाई की टेक्निक को  अधिक उन्‍नत बनाने के लिए पुराने सिस्‍टम के साथ ही नए बुनियादी ढांचे पर भी काम करेगी इसमें स्‍काडा सिस्‍टम का उपयोग भी शामिल होगा इस प्रोजेक्‍ट का कार्य पांच चरणों में पूर्ण किया जाएगाइसमें पहले चरण में 2019 में ही 6.5 किमी की मेट्रो लाइन का काम शामिल है

कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्‍टर (भारत  दक्षिण एशिया) एलेन स्‍पोर के मुताबिक इस प्रोजेक्‍ट के तहत हमें अपने उपभोक्ताओं को लाभदायक क्षमताएं  निवारण मुहैया कराने में मदद मिलेगी वहीं बीएमआरसीएल के मैनेजिंग डायरेक्‍टर अजय सेठ के मुताबिक जब इस प्रोजेक्‍ट के तहत पहली रेलवे लाइन प्रारम्भ होगी तो इससे सड़कों पर लगने वाले जाम से छुटकारा मिलेगा, साथ ही इससे पर्यावरण को भी लाभ पहुंचेगा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button