AIMIM ने दबदबा कायम रखते हुए 7 सीटों पर जीत की दर्ज

एकबार फिर से हैदराबाद ओल्ड सिटी में AIMIM ने दबदबा कायम रखते हुए 7 सीटों पर जीत दर्ज की है AIMIM ने 8 प्रत्याशी मैदान में उतारे थे अकबरुद्दीन ओवैसीचंद्रयानगुट्टा सीट से लगातार पांचवी बार चुनाव जीते हैं उन्होंने भाजपा के सैयद शहजादी को 80 हजार से ज्यादा वोटों से हराया

उनके अतिरिक्त चारमीनार सीट से मुमताज अहमद खान, याकुतपुरा सीट से अहमद पाशा कादरी, नामपल्ली से जाफर हुसैन, मलकपेट से अहमद बिन अब्दुल्लाब बलाला, बहादुरपुरा से आजम खान  कारवां सीट से कौसर मोहिउद्दीन चुनाव जीते हैं ये सभी सीटें ओल्ड हैदराबाद सिटी के भीतर आती हैं

AIMIM 2009 में पहली बार 7 सीटें जीती थी उसके बाद 2014  2018 के चुनाव में भी पार्टी ने 7 सीटों पर जीत दर्ज की है

हैदराबाद की जनता ने भाजपा के स्टार कैम्पेनर योगी आदित्यनाथ के उस बयान को पूरी तरह से नकारा जिसमें उन्होंने बोला कि था कि अगर भाजपा जीतती है तो निजाम की तरह असदुद्दीन ओवैसी को हैदराबाद छोड़कर भागना होगा भाजपा के पक्ष में हवा बनाने के लिए योगी आदित्यनाथ ने एक ही दिन हैदराबाद शहर में चार  अलग-अलग जगहों पर रैली की थी

योगी आदित्यनाथ ने अपने सम्बोधन में नाम बदलने की भी बात की थी उन्होंने बोला था कि करीमनगर का नाम बदलकर करीमपुरम कर देंगे हैदराबाद शहर का नाम बदल कर किस्मत नगर कर दिया जाएगा चंद्रशेखर राव ने चुनाव जीतने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी इस बात का जिक्र किया

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button