AIIMS के टीचिंग ब्लॉक में लगी आग, इस मुद्दे पर दर्ज की गयी एफआईआर

दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) के टीचिंग ब्लॉक में लगी आग मुद्दे में एफआईआर दर्ज की गई है हौज खास पुलिस स्‍टेशन में आईपीसी की 336, 436, 285 धाराओं में अज्ञात लोगों के विरूद्ध मुद्दा दर्ज हुआ है

पुलिस का बोलना है कि दूसरों के ज़िंदगी को हानि पहुचाने वाला काम  आग (Fire ) या विस्फोटक से किसी संस्थान को नुकसान पहुंचाने वाली धाराओं में दर्ज केस के तहत जाँच की जा रही है वहीं फायर विभाग (Fire Brigade) की फोरेंसिक टीम आज एम्स में लगी आग की स्थान का मुआयना कर अपनी रिपोर्ट दिल्ली पुलिस (Delhi Police) को सौंपेगी

पुलिस का बोलना है कि उसके बाद ही यह तय किया जाएगा कि यह किसकी लापरवाही का परिणाम है आरोपी के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी
आग पर पांच घंटे में पाया जा सका था काबू
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) के टीचिंग ब्लॉक में शाम 5 बजे भीषण आग लग गई बताया जा रहा है कि ये आग टीचिंग ब्लॉक की पहली  दूसरी मंजिल पर लगीफायर ब्रिगेड की 39 गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद करीब 5 घंटे के बाद आग पर काबू पाया आग लगने के बाद टीचिंग ब्लॉक को बंद कर दिया गया है डायरेक्टर फायर ने बताया कि एसी कम्प्रेसर में ब्लास्ट के बाद ये आग फैली

टीचिंग ब्लॉक में बिजली की आपूर्ति बंद कर दी गई इस आग के बाद इमरजेंसी वॉर्ड में धुआ भर गया जिसके बाद यहां के मरीजों को दूसरे वॉर्ड में शिफ्ट कर दिया गया मौके पर ग्राउंड फ्लोर पर उपस्थित अन्य लोगों को धुंए से बचाने के लिए हटा लिया गया इमरजेंसी वॉर्ड में बिजली सप्लाई को रोक दिया गया केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डाक्टर हर्षवर्धन इस सारेमुद्दे पर करीब से नज़र बनाए हुए हैं

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button