गैस एजेंसी के पास अचानक लगी आग से मची अफरा-तफरी

स्टार एक्सप्रेस/संवाददाता

ऊँचाहार, रायबरेली:  अरखा एचपी गैस एजेंसी की दीवार से जुड़े जंगल में अचानक आग लग गई। जिससे आसपास के लोगों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया, सैकड़ों की संख्या में पहुंचे ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की। लेकिन आग की लपटों के बीच नाकाम रहने पर सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया ।

रविवार की दोपहर लखनऊ प्रयागराज मार्ग के बगल अरखा एचपी गैस एजेंसी से जुड़े हुए जंगल में अज्ञात कारणों से अचानक भीषण आग लग गई। आग की लपटों को देख आस-पास के दुकानदारों समेत अन्य लोगों में अफरा-तफरी मच गई। जिसके बाद बड़ी संख्या में पहुंचे ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की। लेकिन आग की लपटों के आगे नाकाम रहे। और धीरे धीरे आग अपना विकराल रूप धारण करती जा रही थी। गैस एजेंसी संचालक द्वारा घटना की स्थानीय सूचना पुलिस समेत फायर ब्रिगेड को दी। कुछ ही देर बाद फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। तब जाकर लोगों की जान में जान आई।

इस बाबत कोतवाल बालेन्दु गौतम ने बताया कि ग्रामीण और फायर ब्रिगेड की मदद से समय रहते आग पर काबू पा लिया गया है। किसी तरह की अप्रिय घटना घटित नहीं हुई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button