हरदोई: शनिवार, रविवार के साथ ही सोमवार को भी रहेगा लॉकडाउन, रखना होगा इन बातों का ध्यान

मानसिंह जिला संवाददाता

हरदोई. कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। उत्तर प्रदेश में कोरोना के मामले 1लाख के आंकड़े को पार कर चुके हैं। कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। हरदोई में ही कोरोना मरीजों की संख्या 450 से अधिक हो चुकी है।

कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ने के कारण 3 दिन तक पूरे शहर की थर्मल स्क्रीनिंग कराने का निर्णय लिया गया है। जिसकी वजह से शनिवार, रविवार बन्दी के साथ इस बार सोमवार को भी बाजार बंद रहेगा।

उपजिलाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि डोर टू डोर सर्विलांस टीम द्वारा कोरोना का परीक्षण किया जाना है। नगरपालिकाओं का क्षेत्र बड़ा होने से यह कार्य दो दिन में कराना संभव नहीं है। शनिवार और रविवार को शासकीय स्तर से पहले से ही लॉक डाउन है। इस वजह से सोमवार को भी बाजार बंद रहेगा।

नगर पालिका परिषद बिलग्राम, मल्लावां, संडीला, साड़ी, पिहानी व शाहाबाद में शनिवार, रविवार के साथ ही सोमवार को भी लॉक डाउन के नियमों का पालन करना होगा। इस दौरान आवश्यक सेवाएं को छोड़कर सभी दुकानें एवं प्रतिष्ठान बंद रहेंगें।

Related Articles

Back to top button