‘नो क्लास, नो फीस’ की मांग को लेकर सड़क पर उतरे सपा कार्यकर्ता


लखनऊ.उत्तर प्रदेश में इस समय नो क्लास, नो फीस का मुद्दा जोरशोर से उठा रहा है। आर्थिक तंगी से जूझ रहे अभिभावक स्कूल की फीस चुकाने में असमर्थ नजर आ रहे हैं तो स्कूल भी टीचर्स की फीस और अन्य खर्चों के चलते अभिभावकों को फीस जमा कराने का दबाव बना रहे हैं।

उधर राजनीतिक पार्टियां भी कोरोना काल में इस मुद्दे को लेकर सरकार को घेरने में लगी हुई है।

सपा का ‘नो क्लास, नो फीस‘ का विरोध सोशल मीडिया के बाद अब सड़को पर दिखने लगा है।
अतुल प्रधान के नेतृत्व में सोमवार को मेरठ के कमिश्नर चौराहे पर सपाइयों ने प्रदर्शन किया।

समाजवादी छात्रसभा का कहना है कि कोरोना काल में जब क्लास नहीं चली है तो उसके लिए छात्र फीस की भरपाई क्यों करें? उनकी मांग है कि स्कूलों में फीस वसूली रोकी जाए। इस मुहिम को प्रदेश भर के अभिभावकों का भी समर्थन मिल रहा है।

Related Articles

Back to top button