कोरोना के बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए अकस्मित स्वास्थ्य मंत्रालय ने लिया ये बड़ा फैसला…

कोरोना वायरस  के बढ़ते मामलों व मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी की वजह से अस्पतालों में बेड्स की खासी कमी होने लगी है। बिस्तरों की कमी व अस्पतालों में बढ़ती भीड़ को देखते हुए केन्द्र सरकार ने इसका निवारण खोज लिया है।

कोरोना वायरस से संक्रमण के मामलों में वृद्धि की संभावना को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय ने रेल के डिब्बों को कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीज या छोटी एवं बहुत छोटी श्रेणी वाले संक्रमित मरीजों के लिए कोरोना देखभाल केन्द्र के रूप में उपयोग करने का फैसला लिया है।

गौरतलब है कि देश में बड़ी संख्या में स्वास्थ्य कर्मियों व सुरक्षाकर्मियों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाये जाने के साथ कोरोना-19 के रोगियों की कुल संख्या 50 हजार को पार कर गई है। वहीं पश्चिम बंगाल, गुजरात तथा महाराष्ट्र जैसे राज्यों में संक्रमण से मृत्यु के मुद्दे बड़ी संख्या में आने से ऑफिसर चिंतित हैं।

Related Articles

Back to top button