कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच दिल्ली की बढ़ी मुश्किलें, इन 84 कंटेनमेंट जोन से हर घंटे में सामने आ रहा…

कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच अब दिल्ली में एक नयी चिंता खड़ी हो गई है। दिल्ली में हाल ही में मिले कोरोना संक्रमण के दो तिहाई मुद्दे उन इलाकों से हैं, जो बहुत ज्यादा सघन जनसंख्या वाले हैं

दिल्ली नगर निगम के एक ऑफिसर ने बताया कि 84 कंटेनमेंट जोन ऐसे ही इलाकों में हैं व यहां पर हर दिन नए मुद्दे सामने आ रहे हैं। ऑफिसर के अनुसार, केवल इन बस्तियों, गैरकानूनी कॉलोनियों व शहरी गांवों के डिस्‍इंफेक्‍शन से कुछ नहीं होगा।

हमें इसके लिए रणनीति की आवश्यकता होगी। वहीं, पांच बड़े रेड जोन की बात की जाएं तो वे भी यहीं हैं जैसे निजामुद्दीन बस्ती, चांदनी महल, तुगलकाबाद एक्सटेंशन, तिलक विहार व जहांगीरपुरी क्षेत्र इसी कैटेगरी में आते हैं।

Related Articles

Back to top button