देश में लगातार बढ़ते जा रहे कोरोना वायरस के मुद्दे, संक्रमित मरीजों की संख्या हुई 1880

देश में लगातार तीसरे दिन कोरोनावायरस के एक हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए. एक दिन पहले कोरोना संक्रमण के 1880 और 18 अप्रैल को 1371 नए मरीज मिले थे. को सबसे ज्यादा 466 नए केस मुंबई में मिले. यहां संक्रमितों की संख्या 4666 हो गई है जबकि मृतकों का आंकड़ा 232 है,

भारतीय सेना ने अपने जवानों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए खास योजना बनाई है. छुट्‌टी पर गए या अस्थायी ड्यूटी से जुड़ने वाले जवानों और उनकी रिपोर्टिंग के लिए सेना ने दिशा-निर्देश तय किए हैं. इन्हें तीन कैटेगरी- ग्रीन, यलो और रेड में बांटा गया है. निर्देश में कहा गया है कि जिन जवानों ने 14 दिन का क्वारैंटाइन पीरियड पूरा कर लिया वे ग्रीन कैटेगरी में होंगे.

1235 नए मामले सामने आए. गुजरात में 196, उत्तरप्रदेश में 84, आंध्रप्रदेश में 75, राजस्थान में 98, पश्चिम बंगाल में 29 और हरियाणा में 1 रिपोर्ट पॉजिटिव आई. राज्य सरकारों से मिली जानकारी के अनुसार हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में कोरोना संक्रमण के कुल 17 हजार 656 मामले आए हैं. इनमें 14 हजार 255 का इलाज चल रहा है. 2841 ठीक हुए हैं, वहीं 559 लोगों की मौत हुई है.

Related Articles

Back to top button