इस वार्ता के बाद बांग्लादेशी क्रिकेटरों ने हिंदुस्तान के दौरे पर जाने के लिए भरी हामी

बांग्लादेश क्रिकेट (Bangladesh Cricket) अपने कठिन दौर से गुजर रहा है टीम को अगले महीने नवंबर में हिंदुस्तान का दौरा करना है  खिलाड़ियों  बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (Bangladesh Cricket Board) के बीच मतभेद संसार के सामने जगजाहिर हो गए हैं यहां तक कि खिलाड़ी हड़ताल पर भी चले गए थे हालांकि आपसी वार्ता के बाद बांग्लादेशी क्रिकेटरों ने हिंदुस्तान के दौरे पर जाने के लिए हामी भर दी है, लेकिन ये मुद्दा इतनी जल्दी शांत होता नहीं दिख रहा है इतना ही नहीं, खिलाड़ियों  बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नजमुल हसन (Nazmul Hassan) के बीच मीटिंग में तीखी तकरार की खबरें भी सामने आईं हैं

के अनुसार हड़ताल कर रहे क्रिकेटरों के साथ वार्ता करते वक्त बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष (Bangladesh Cricket Board President) नजमुल हसन (Nazmul Hassan) अपना आपा खो बैठे  टीम के ऑलराउंडर मेहदी हसन मिराज (Mehidy Hassan Miraz) पर जमकर चिल्लाए इसके अनुसार, मेहदी पर निशाना साधते हुए मीटिंग में हसन ने आरोप लगाया कि उन्होंने हमेशा मेहदी का पक्ष लिया फिर भी वे अन्य खिलाड़ियों के साथ हड़ताल में शामिल हो गए रिपोर्ट के अनुसार हसन ने मेहदी से कहा, ‘मैंने तुम्हारे लिए क्या कुछ नहीं किया  तुमने मेरा फोन तक नहीं उठाया मैं आज से ही अपने फोन से तुम्हारा नंबर डिलीट कर दूंगा ‘

हड़ताल करने वाले खिलाड़ियों में बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन भी शामिल थे (फाइल फोटो)

बता दें कि घरेलू ढांचे में बेहतर सुविधाओं के लिए घरेलू क्रिकेटरों समेत बांग्लादेश की राष्ट्रीय टीम के खिलाड़ी भी हड़ताल पर चले गए थे इनमें बांग्लादेशी क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी शाकिब अल हसन (Shakib Al hassan), मुशफिकुर रहीम, तमीम इकबाल, महमूदुल्लाह भी शामिल हैं इन सभी ने बांग्लादेशी क्रिकेट बोर्ड के सामने 11 मांगें रखी थीं  बोला था कि इनके पूरी होने के बाद ही वे क्रिकेट के मैदान पर लौटेंगे हालांकि अब हड़ताल समाप्त हो गई है, लेकिन मीटिंग में मेहदी हसन मिराज के साथ बोर्ड अध्यक्ष के बर्ताव से खिलाड़ी नाराज हैं

Related Articles

Back to top button