इंद्रेश कुमार ने बोली यह बात की ओवैसी मेंटल केस…..

राष्ट्रीय खुद सेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत के हिंदू देश वाले बयान पर AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के पलटवार पर RSS के राष्ट्रीय मुस्लिम मंच ने तल्ख़ रिएक्शन दी है दरअसल असदुद्दीन ओवैसी ने संघ प्रमुख के बयान पर बोला था कि हिंदुस्तान ना कभी हिंदू देश था, ना है  ना बनेगा इस पर राष्ट्रीय मुस्लिम मंच के संयोजक इंद्रेश कुमार ने बोला है कि ओवैसी मेंटल केस है इंद्रेश कुमार ने बोला कि, ‘भारत से सुंदर देश नहीं है, क्योंकि यहां का मूल स्वभाव हिन्दू है भारतीय है, हिंदुस्तानी है ओवैसी मेन्टल केस है ‘

दरअसल इंद्रेश कुमार का यह बयान ओवैसी के उस ट्वीट के जवाब के रूप में आया है जिसमें उन्होंने मोहन भागवत पर हमला कहा था ओवैसी ने रविवार को अपने ट्विटर एकाउंट से भागवत का बयान पोस्ट करते हुए लिखा कि, ‘मोहन भागवत हिंदुस्तान को हिंदू देश बनाकर यहां से मेरा इतिहास नहीं बदल सकते हैं यह नहीं चलेगा वह इस बात को हम पर नहीं थोप सकते कि हमारी संस्कृतियां, आस्थाएं, पंथ  पर्सनल पहचान सब हिंदू धर्म से संबंधित हैं हिंदुस्तान ना कभी हिंदू देश था, ना है  ना कभी बनेगा इंशा अल्लाह ‘

ओवैसी ने अपने अगले ट्वीट में लिखा था कि, ‘इस कुछ अंतर नहीं पड़ता कि भागवत हमें किस तरह विदेशी मुस्लिमों के साथ जोड़ते हैं, यह किसी भी तरह से मेरी भारतीयता को कम नहीं करेगा हिंदू देश का अर्थ है हिंदू प्रभुत्व, यह हमारे लिए अस्वीकार्य है हम खुश है या नहीं इसका पैमाना संविधान के आधार पर होगा ना कि बहुमत की उदारता के आधार पर

Related Articles

Back to top button