PMC बैंक में आरोपियों ने किया बड़ा घोटाला, हडपे करोडो रुपये

आरोपी वारियम सिंह, राकेश वाधवान  सारंग वाधवान को 16 अक्टूबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है दूसरी तरफ बैंक पर लगे निर्बंध के बाद खाताधारक न्यायालय के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहे है इस विरोध प्रदर्शन में सैकड़ों की तादाद में लोग इकट्ठा हो रहे हैं इन्हीं में एक वेन्सन दामोदर नाम का एक शक्ष्स शामिल हुआ वेन्सन दिव्यांग हैं  वह एक व्हीलचेयर पर न्यायालय पहुंचकर विरोध प्रदशर्न में शामिल हुए विंसन ने 16 लाख रुपये मुलुंड के पीएमसी बैंक में जमा किए थे, जिन्हें वह अब नहीं निकाल पा रहे हैं विंसन का एडवरटाईजमेंट का छोटा सा कारोबार है अब जब दीपावली आने वाली है  उसकी जेब में फूटी कौड़ी भी नहीं है, ऐसे में वह बहुत ज्यादा परेशान हैं

इससे पहले पीएमसी बैंक घोटाला मुद्दे में अरैस्ट आरोपी HDIL के संचालक राकेश वाधवान, सारंग वाधवान  पीएमसी बैंक के पूर्व चैयरमेन वारियम सिंह की मुंबई की किल्ला न्यायालय में पेशी हुई इस दौरान निवेशकों के गुस्से को देखते हुए न्यायालय परिसर में पुलिस ने सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए थे

खाताधारकों ने किया था जमकर हंगामा
आपकों बता दे कि पिछले हफ्ते जब तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया था तब न्यायालय के बाहर पीएमसी बैंक के खाताधारकों ने जमकर हंगामा किया था इतना ही नहीं जब आरोपियों के एडवोकेट अमित देसाई न्यायालय रूम से बाहर आ रहे थे तो पीएमसी बैंक के खाताधारकों ने उनकी कार का घेराव किया था

Related Articles

Back to top button