Etawah News: अवध ज्योतिष विभूषण करुणा शंकर को मिली उपाधि

लखनऊ समारोह में मिला उपाधि का सम्मान,

स्टार एक्सप्रेस/संवाददाता

भरथना,इटावा। अर्न्तराष्ट्रीय ज्योतिष संस्था राष्ट्रीय ज्योतिष एवं रूद्राक्ष अनुसंधान के तत्वाधान् में कला मंडपम् कैसर बाग लखनऊ के सभागार में सनातन धर्म एवं ज्योतिष समिट का आयोजन सम्पन्न हुआ।

विगत दिवस सम्पन्न कार्यक्रम का शुभारम्भ उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में नेपाल, नीदरलैण्ड,हॉलैण्ड, मॉरीशस व भारत आदि के कई ज्योतिषों ने प्रतिभाग किया।

इस दौरान उपरोक्त कार्यक्रम में भरथना नगर के मुहल्ला तिलक रोड निवासी विद्वान ज्योतिष वैज्ञानिक पंडित करूणा शंकर दुबे ने भागीदारी करते हुए अपना शोध (रिसर्च) प्रस्तुत किया। जिसे सदन ने स्वीकारते हुए सराहना की। इस मौके पर मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री श्री पाठक की गरिमामयी उपस्थिति में संस्था के पदाधिकारियों ने पंडित करूणा शंकर दुबे को अवध ज्योतिष विभूषण की उपाधि एवं अवध ज्योतिष सम्मान से सम्मानित किया।

पंडित करूणा शंकर दुबे को सम्मानित किये जाने पर पर पूर्व मंत्री अशोक यादव,श्रीकृष्ण यादव, उपदेश कुमाार यादव,पूर्व ब्लाक प्रमुख हरिओम यादव,प्रवीण कुमार दुबे, संजय दुबे,हरीबाबू तिवारी, नीरज यादव,हरिश्चन्द्र शर्मा वैद्य,लालजी पोरवाल, सुशील भंसाली,राजेन्द्र दीक्षित,जगपाल सिंह कुशवाह,सन्तोष गोस्वामी आदि ने शुभकामनायें दीं हैं।

Related Articles

Back to top button