Sultanpur News: डा.भीमराव अम्बेडकर ने एक आधुनिक भारत की नींव रखी, शीतला प्रसाद पाण्डेय

स्टार एक्सप्रेस/संवाददाता

 

सुलतानपुर | कटका क्ल्ब सामाजिक संस्था के द्वारा डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती पर प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किया गया । साथ मे राहगीरों के लिए भीषण गर्मी के बीच शर्बत वितरण का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ स्काउट गाइड की कमिश्नर कांति सिंह व सलाहकार राजेंद्र यादव ने किया ।

इस मौके पर उपस्थित कटका क्ल्ब सामाजिक संस्था के अध्यक्ष सौरभ मिश्रा ने बाबा साहब के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहां भारत रत्न आंबेडकर ने अपने जीवन में काफी संघर्ष किया तथा उच्च श्रेणी की योग्यता प्राप्त कर भारत आजाद होने के बाद देश के संविधान का निर्माण किया जिसमें अछूतों ओबीसी आदि को जीने का अधिकार दिया था।

हमें हमेशा बाबा साहब के बताए मार्ग पर चलकर उनके आदर्शों का सम्मान करना चाहिए। इस मौके पर उपस्थित शीतला प्रसाद पांडये ने कहा कि डॉ. भीमराव अम्बेडकर ने एक आधुनिक भारत की नींव रखी थी, जिसके योगदानों के बारें मे देश आज भी जागरूक नही है। डॉ. भीमराव अम्बेडकर एक महान शिक्षाविद, कानूनविद, समाजशास्त्री एवं अर्थशास्त्री थे, जिन्होंने भारत में महिला शिक्षा एवं सशक्तिकरण, आर्थिक-राजनैतिक विकास पर प्रेरणादायक पहल की।

इस मौके पर उपस्थित संस्था के उपाध्यक्ष त्रिभुवान नारायण सिंह , सुरेश शर्मा,संतराम वर्मा कोटेदार, शिव प्रकाश मिश्रा, संतोष गौड,धर्मेन्द्र शर्मा,जितेन्द्र साँईं,गंगाराम पाल ,रामलाल पाल ,दीपक,सरवन,सनी, आदि

Related Articles

Back to top button