Hardoi News:  निकाय चुनाव के लिए डीएम के सख्त निर्देश

प्राप्त शिकायत एवं सुझाव से तत्काल कन्ट्रोल रूम प्रभारी को अएसडीएमवगत करायेंः- सदर

स्टार एक्सप्रेस/संवाददाता

 

हरदोई: उप जिलाधिकारी सदर स्वाती शुक्ला ने अवगत कराया है कि नगर निकाय सामान्य निर्वाचन हेतु शासन द्वारा आदर्श आचार संहिता लागू करते हुए निर्वाचन कार्यक्रम निर्धारित कर दिये है। उन्होने कहा जिला निर्वाचन अधिकारी महोदय के निर्देशानुसार नगर पालिका परिषद, हरदोई एवं नगर पंचायत गोपामऊ क्षेत्र का निर्वाचन सकुशल तथा शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने और प्रत्यासियों तथा आमजनमस की शिकायत प्राप्त करने उनके निस्तारण के लिए तहसील सदर में एक कन्ट्रोल रूम 04 मई 2023 तक के लिए बनाया गया है

जिसका नम्बर 05852-234345 है और जिसे 24 घंटे संचालित रखने के लिए नायब तहसीलदार हरियावां राकेश कुमार वर्मा मो0नं0- 9454416611 को प्रभारी बनाते हुए उनके सहयोग के लिए तीन शिफ्टों में 21 अमीनों को तैनात किया गया जो प्रातः 06 से अपरान्ह 02 बजे, अपरान्ह 02 से रात्रि 10 बजे और रात्रि 10 बजे से प्रातः 06 बजे तक 8-8 घंटे कन्ट्रोल रूम पर ड्यिूटी करेगें।

उन्होने नगर पालिका परिषद हरदोई तथा नगर पंचायत गोपामऊ वासियों एवं प्रत्यासियों से कहा है कि निर्वाचन सम्बन्धी किसी भी शिकायत के लिए कन्ट्रोल रूम के अलावा अमीन अश्वनी मिश्रा मो0नं0-9450388722, नवीन सिंह राठौर 8528172233, रावेन्द्र पाल 8795112522, सूर्य प्रकाश 9936269531, अतुल कश्यप 9140837684, शील त्रिपाठी 7985236646, अरविन्द प्रताप 8960990746, ओम पाल सिंह 9695433140, प्रदीप मिश्रा 9452106925, अवनीश कुमार 9005358006, करूणा शंकर 7897205981, कौशल किशोर मिश्रा 7275045594, घुरई लाल 9076819822, नवीन शुक्ला 9454645951, वीरेन्द्र सिंह 8853800123, मिथलेश शरण 7518464081, वीर पाल 8853802901, पंकज श्रीवास्तव 9170807075, रमेश सिंह चौहान 7607724360, धीरज मिश्रा 8756394041, शिवम कश्यप 9453489275 या गौरव पाण्डेय अमीन 9839929649 के मोबाइल नम्बर पर सम्पर्क कर सकते है।

उप जिलाधिकारी ने सभी अमीनों को निर्देश दिये है निर्धारित क्रमांनुसार अपनी डियूटी शिफ्ट में तहसील सदर कन्ट्रोल रूम उपस्थित होकर निर्वाचन से सम्बन्धित शिकायत एवं सुझाव देने वाले का नाम, पता एवं मोबाइल नम्बर नोट कर आगामी कार्यवाही हेतु कन्टोल रूम प्रभारी श्री वर्मा को तत्काल उपलब्ध करायें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button