Tata Group: 15 मिनट में कमाए 400 करोड़ रुपये, इन दो स्टॉक्स ने लगाई जोरदार छलांग 

टाटा ग्रुप के दो शेयरों टाइटन और टाटा मोटर्स में बीते दिन जोरदार तेजी देखने को मिली, दोनों ही शेयरों ने रेखा झुनझुनवाला की संपत्ति में जोरदार इजाफा किया है

स्टार एक्सप्रेस/संवाददाता

रेखा झुनझुनवाला ने किने कमाए

बाजार खुलते ही टाइटन के शेयर 50.25 रुपये की तेजी के साथ 2,598.70 रुपये के लेवल पर पहुंच गए। वहीं टाटा मोटर्स के शेयर की कीमत 15 मिनट में 32.75 रुपये की तेजी के साथ 470.40 रुपये के लेवल पर पहुंच गया। टाटा ग्रुप (Tata Group) की दो कंपनियों टाटा मोटर्स (Tata Motors) और टाइटन (Titan) के शेयरों में सोमवार को जोरदार तेजी देखने को मिली थी।  मंगलवार यानी आज भी ये दोनों ही स्टॉक हरे निशान में ओपन हुए। बीते दिन इन दोनों शेयरों में आई तेजी के चलते निवेशक रेखा झुनझुनवाला (Rekha Jhunjhunwala) की नेटवर्थ में 400 करोड़ रुपये का इजाफा हो हुआ। उनकी नेटवर्थ में ये बढ़ोतरी महज 15 मिनट में हुई है। यानी शेयर मार्केट की ओपनिंग बेल के केवल 15 मिनटों में ही रेखा झुनझुनवाला ने सैकड़ों करोड़ रुपये कमा लिए।

15 मिनट में जोरदार तेजी

टाइटन के शेयरों में सोमवार को ओपनिंग बेल के 15 मिनट में 50.25 रुपये प्रति शेयर की बढ़ोतरी हुई। दिसंबर तिमाही के शेयरहोल्डिंग आंकड़े के अनुसार, रेखा झुनझुनवाला के पास टाइटन के 4,58,95,970 शेयर हैं। कुल मिलाकर रेखा झुनझुनवाला के पास टाइटन में 5.17 फीसदी की हिस्सेदारी है। अगर प्रति शेयर हुई बढ़ोतरी के हिसाब से देखें, तो रेखा झुनझुनवाला की संपत्ति में 230 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ (50.25 रुपयेx 4,58,95,970) पिछले पांच दिनों में टाटइन के शेयरों में 2.54 फीसदी की तेजी दर्ज की गई है।

टाटा मोटर्स के शेयर से कितने कमाए

टाटा मोटर्स के शेयरों की बात करें, तो ओपनिंग बेल के 15 मिनट में इसके शेयरों में 32.75 रुपये की बढ़ोतरी हुई। दिसंबर के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के अनुसार, रेखा झुनझुनवाला के पास कंपनी के 5,22,56,000 शेयर हैं, जो 1.57 फीसदी की हिस्सेदारी के बराबर हैं। यानी टाटा मोट मोटर्स के शेयरों में आई तेजी के चलते रेखा झुनझुनवाला की संपत्ति में लगभग 170 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है। टाटा मोटर्स के शेयर ने 470 रुपये के आंकड़े को पार किया था।

वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही में टाटा मोटर्स की ग्लोबल सेल में आई उछाल का असर कंपनी के शेयरों पर नजर आया। टाटा मोटर्स की ग्लोबल होलसेल आठ फीसदी बढ़कर 3,61,361 यूनिट पहुंच गई।

राकेश झुनझुनवाला ने खेला था बड़ा दांव

रेखा झुनझुनवाला दिवंगत राकेश झुनझुनवाला की पत्नी हैं। राकेश झुनझुनवाला की मृत्यु के बाद से वही उनके पोर्टफोलियो को संभाल रही हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2002-03 में राकेश झुनझुनवाला ने टाइटन के शेयर सिर्फ 3 रुपये की औसत कीमत पर खरीदे थे। आज टाइटन के शेयर 2,596.35 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं। इसका 52 वीक का हाई 2,791 रुपये है। इस कंपनी के शेयरों से मिले जबरदस्त मुनाफे के बाद ही झुनझुनवाला का नाम शेयर बाजार में बिग बुल के नाम से मशहूर हो गया था।

Related Articles

Back to top button