गोमती मित्रों ने की शासन से अग्निकांड पीड़ित व्यापारियों के लिए विशेष पैकेज की मांग

स्टार एक्सप्रेस/संवाददाता

सुलतानपुर l गोमती मित्र मंडल द्वारा हर रविवार आयोजित होने वाला साप्ताहिक श्रमदान रविवार 2 अप्रैल को भी प्रातः 6:00 बजे से शुरू होकर 9:00 बजे तक पूरे धाम परिसर एवं सीता उपवन की साफ सफाई करके समाप्त किया गया।

,श्रमदान के तत्काल बाद सभी ने कानपुर अग्निकांड में प्रभावित हुए व्यापारियों के शीघ्र पुनरुत्थान के लिए प्रार्थना की,प्रदेश अध्यक्ष रूद्र प्रताप सिंह मदन एवं मीडिया प्रभारी रमेश माहेश्वरी ने गोमती मित्र मंडल की ओर से शासन से मांग की कि प्रभावित व्यापारियों को शीघ्र ही एक विशेष आर्थिक पैकेज दिया जाए ताकि वह पुनः अपने व्यापार को शुरू कर सकें और सुचारू रूप से अपने परिवार का जीविकोपार्जन कर सकें,व्यापारियों के साथ ही अप्रत्यक्ष रूप से प्रभावित कामगारों एवं श्रमिकों के लिये भी शासन की ओर से कुछ विशेष करने की आवश्यकता है।

महा आरती संयोजक डॉ कुंवर दिनकर प्रताप सिंह ने शनिवार शाम वाटर वूमेन के धाम आगमन पर आयोजित कार्यक्रम में गोमती मित्रों द्वारा दिए गए सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया,श्रमदान में मुख्य रूप से उपस्थित रहे प्रदेश अध्यक्ष मदन सिंह, मीडिया प्रभारी रमेश माहेश्वरी,संत कुमार प्रधान,विनोद सेठ,अजय प्रताप सिंह,दिनकर सिंह,सेनजीत कसौधन दाऊ,अजीत शर्मा,रामेंद्र सिंह राणा,सुनील कसौधन,सोनू सिंह,मुन्ना पाठक,राकेश मिश्रा (अधि.),अभय,अर्जुन यादव,सचिन, सुजीत कसौधन,विशंभर सोनी,अरविंद सोनी,टीपू,रूद्र,सतनारायण,लड्डू,आलोक तिवारी आदि।

Related Articles

Back to top button