Hardoi News: श्री राम का चरित्र हम सभी के लिए अनुकरणीय हैःरजनी तिवारी

स्टार एक्सप्रेस/संवाददाता

हरदोई: शासन के निर्देशों के क्रम में तहसील शाहाबाद के अंतर्गत बनखंडीनाथ मंदिर में अखण्ड रामायण पाठ के कार्यक्रम में उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी ने भाग लेते हुए राम चरित मानस का पाठ किया।

इस अवसर पर मंत्री जी ने कहा कि कि प्रभु श्री राम का चरित्र हम सबके लिए प्रेरणादाई है। इससे मन मस्तिष्क में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। उपजिलाधिकारी धीरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव ने भी स्वयं रामचरित मानस का पाठ किया। उपजिलाधिकारी ने बताया कि ऐसे आयोजनों में लोग बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं।

अधिशाषी अधिकारी आर आर अंबेश ने बताया कि निर्बाध भजन-कीर्तन एवं अखण्ड पाठ के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थायें की गयी हैं।मन्दिर में आने वाले श्रद्वालु भी श्रद्वा पूर्वक मानस पाठ मे हिस्सा ले रहे है।

इस अवसर पर उप जिलाधिकारी धीरेंद्र श्रीवास्तव ,विधायिका पुत्र आदि तिवारी,अध्यक्ष देवराज सिंह,ब्लॉक प्रमुख त्रिपुरेश मिश्र, इंद्रेश दीक्षित,सुनील गुप्ता, डॉ श्रीप्रकाश,अतुल गुप्ता, अनुराग श्रीवास्तव, अवधेश प्रताप सिंह,सुभाष सिंह, सर्वेश मिश्र, अमित मिश्र, भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के जिला संयोजक नवनीत गुप्ता, कमलेश सिंह, अतुल अग्निहोत्री,कमलेश देवी,संजय कुमार अग्निहोत्री, अनिल पाण्डेय पिंटू,दीप कमल राठौर, सुभाष रस्तोगी,आजाद सिंह, हाकिम सिंह, कुलदीप श्रीवास्तव, पूर्व ब्लाक प्रमुख रोली गुप्ता सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button