Raibarely News: वार्षिक परीक्षाफल वितरण समारोह में हुआ मेधावी छात्रों व अभिभावकों का सम्मान

स्टार एक्सप्रेस/ संवाददाता

 

महराजगंज, रायबरेली। महावीर स्टडी इस्टेट सीनियर सेकेण्ड्री काॅलेज में वार्षिक परीक्षाफल वितरण एवं मेधावी छात्र व अभिभावकों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान विद्यालय के बच्चों द्वारा अनेकों प्रकार की कलाओं एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी प्रदर्शन किया गया।

विद्यालय के प्रबन्धक अवधेश बहादुर सिंह द्वारा मेधावी छात्रों व अभिभावकों को पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया। बुधवार को आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए श्री सिंह ने कहा कि हमारा विद्यालय शिक्षा के साथ साथ संस्कार भी देता है शिक्षा पर तो सभी फोकस करते हैं परन्तु हमारा फोकस शिक्षा के साथ संस्कार देना आवश्यक है। वहीं प्रधानाचार्य कमल बाजपेई ने कहा कि हमारा विद्यालय शिक्षकों और छात्रों की मेहनत के बदौलत जिले के टाॅप तीसरे स्थान पर पहुंच गया है।

उन्होने कहा कि पांच मूल सिद्धान्त हार्ड वर्क, यूनिकनेश, मोटीवेशन , इन्स्प्रेशन एवं अचीवमेन्ट जिन्हे अपनाकर हम विद्यार्थियों का निर्माण कर रहे हैं। उन्होने बताया कि टेक्नोलाॅजी के जमाने में हम कक्षा 1 से ही कम्प्यूटर शिक्षा दे रहे हैं। इसके अलावां समद्ध लाइब्रेरी, उच्च कोटि की सांइस लैब तथा गेम्स, म्यूजिक व स्मार्ट क्लास के जरिये छात्रों को तैयार किया जा रहा है। इससे पूर्व प्रबन्धक अवेधश

बहादुर सिंह एवं आमंत्रित अतिथि शिवशरण मिश्र, समर बहादुर सिंह, रामप्रताप सिंह , डा0 एमपी सिंह तथा प्रधानाचार्य कमल बाजपेई ने दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। काॅलेज के पीआरओ राजीव मिश्रा ने प्रबन्धक एवं अन्य अतिथियों को माला पहनाकर स्वागत किया।

Related Articles

Back to top button