Raibarely News: बालाजी सरकार मंदिर परिसर में देर रात गिराई गई हरी लकड़ी, क्षेत्र में चर्चा का विषय

स्टार एक्सप्रेस/ संवाददाता

महराजगंज, रायबरेली। कोतवाली अंतर्गत हलोर क्षेत्र किसी न किसी बात को लेकर हमेशा सुर्खियों में बना रहता है। चाहे शराब का अवैध कारोबार हो या गाजा का कारोबार आए दिन किसी न किसी बात को लेकर अखबार की सुर्खियों में बने रहना एक आम बात हो गई है। इन दिनों अवैध लकड़ी की कटान को लेकर अपना वजूद बरकरार रखे है। ऐसा लग रहा है कि हल्का नंबर 1 हर गलत कार्य करने वालों के लिए सबसे सुरक्षित क्षेत्र है। वर्तमान में लकड़ी की कटान बहुत तेजी से चल रही है।

क्षेत्रीय पुलिस चंद्र रुपयों के लालच में सांठगांठ कर हरे पेड़ों को लकड़ी माफियाओं से कटवाकर पर्यावरण का विनाश कर रही है। आप को बता दें कि हरे महुवा की नंबर दो की हरी लकड़ी गांव के श्रीबालाजी सरकार मंदिर परिसर में कल रात में गिराई गई है।

सवाल इस बात का है की स्थानीय पुलिस प्रशासन और वन विभाग लकड़ी कटाई के विषय में अपने आप में पाक-साफ बन रहा रहा है तो फिर यह महुवा की हरी लकड़ी आई कहाँ से? क्या इसका उत्तर है किसी के पास शायद नहीं। यह एक गंभीर विषय है यदि पुलिस और वन विभाग इस से अनजान है तो उन्हें अविलंब हलोर क्षेत्र के लकड़ी माफियाओं पर अंकुश लगाना चाहिए।

Related Articles

Back to top button