Sultanpur News: नवरात्रि में श्रीमतभागवत कथा का हुआ आयोजन

स्टार एक्सप्रेस /संवाददाता

सुल्तानपुर । जयसिंहपुर तहसील के बनमई ग्राम पंचायत में नवरात्रि के पावन अवसर पर श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन हुआ है कार्यक्रम के आयोजक पूर्व प्रधान अजय सिंह ने बताया वेद व्यास केशव प्रसाद मिश्रा द्वारा भागवत पाठ सुनाया जा रहा हैं श्रीमद्भागवत कथा सुनना और सुनाना दोनों ही मुक्तिदायिनी है तथा आत्मा को मुक्ति का मार्ग दिखाती है।

भागवत पुराण को मुक्ति ग्रंथ कहा गया है, इसलिए अपने पितरों की शांति के लिए इसे हर किसी को आयोजित कराना चाहिए। इसके अलावा रोग-शोक, पारिवारिक अशांति दूर करने, आर्थिक समृद्धि तथा खुशहाली के लिए इसका आयोजन किया जाता है श्रीमद्भागवत कथा जीवन-चक्र से जुड़े प्राणियों को उनकी वास्तविक पहचान करता है, आत्मा को अपने स्वयं की अनुभूति से जोड़ता हैं तथा सांसारिक दुख, लोभ-मोह- क्षुधा जैसी तमाम प्रकार की भावनाओं के बंधन से मुक्त करते हुए नश्वर ईश्वर तथा उसी का एक अंश आत्मा से साक्षात्कार कराता है।

भागवत कथा में अजय सिंह पूर्व प्रधान मुन्ना सिंह संतोष सिंह सचिन सिंह ,देवी प्रसाद दूबे ,दिनेश वर्मा ,समाजसेवी रवि प्रताप सिंह ,सहित तमाम महिलाएं मौजूद रही और भागवत कथा का श्रावण किया ।

Related Articles

Back to top button