रक्षामंत्री से एस-4 व राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रतिनिधि मण्डल ने की मुलाकात

पुरानी पेंशन व बिजली कर्मचारियों की समस्याओं सहित कई मांगो पर की वार्ता

स्टार एक्सप्रेस संवाददता

लखनऊ: संयुक्त संघर्ष संचालन समिति (एस-4) उत्तर प्रदेश,एवं राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उ.प्र. के संयुक्त प्रतिनिधि मंडल ने रविवार को देश के रक्षा मंत्री व लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह से उनके आवास पर मिलकर पुरानी पेंशन व बिजली कर्मचारियों की समस्याओं सहित अन्य कई मांगों को लेकर मुलाकात की|

प्रतिनिधि मंडल ने प्रदेश में चल रही बिजली कर्मचारियों की हड़ताल/उत्पीड़न को समाप्त कराने के लिए उनसे हस्तक्षेप की मांग करते हुए कहा कि सरकार समझौता लागू करे,रक्षा मंत्री जी ने आश्वस्त किया कि वो इस संबंध में प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय योगी जी से बात करेंगे प्रतिनिधि मंडल ने अन्य राज्यो की भांति पुरानी पेंशन की बहाली,व राज्य सरकार द्वारा समाप्त किये गए भत्तों की बहाली एवं संविदा कर्मियों के नियमतीकरण का मुद्दा भी उठाया।प्रतिनिधि मंडल में एस-4 के महासचिव आर. के. निगम, पीएसपीएसए के प्रांतीय अध्यक्ष व एस-4 के संयोजक विनय कुमार सिंह, पीएसपीएसए के लखनऊ मंडल प्रभारी व एस-4 के मीडिया प्रभारी मनोज कुमार यादव,तथा राज्यकर्मचारी संयुक्त परिषद के अंतरिम अध्यक्ष व वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरविंद कुमार वर्मा,महामंत्री आर.के. निगम, प्रान्तीय संपेक्षक आर.के.वर्मा, संगठन मंत्री नागेन्द्र भूषण पांडे,संयुक्त मंत्री अजीत प्रताप सिंह यादव, प्रचार मंत्री आनंद कुमार सिंह आदि शामिल रहे|

Related Articles

Back to top button