सड़क निर्माण की मांग पूरी होने पर अनशनकारी रामकेवल बाबा ने किया होली मिलन समारोह

○ अनशनकारी बाबा की मेहनत लाई रंग, मार्ग नवीनीकरण हेतु 29 करोड़ रुपए निर्गत

स्टार एक्सप्रेस संवाददता

 

महराजगंज,रायबरेली: सड़क निर्माण की मांग पूरी करते हुए शासन द्वारा 29 करोड़ रुपए निर्गत किए जाने की खुशी में अनशनकारी बाबा द्वारा आत्मिक सम्मान एवं होली मिलन समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बताते चले की जर्जर महराजगंज इन्हौना मार्ग (27 किमी) के नवीनीकरण को लेकर विगत दिनों बाबा रामकेवल (अनशन कारी) द्वारा अपने सहयोगियों एवं समर्थकों के साथ दस दिनो तक अनशन पर बैठा गया जहाँ एडीएम एवं विधायक नें पहुंच सड़क निर्माण का आश्वासन दिया।

इस दौरान आयोजित विधानसभा सत्र में सड़क निर्माण को लेकर 29 करोड़ रुपए जारी करने की खुशी में गुरुवार को क्षेत्र की जनता की ओर से सरकार, नेता, प्रशासन व सड़क निर्माण आंदोलन में शामिल सहयोगियों का आभार प्रकट करते हुए अनशन कारी बाबा द्वारा समर्थकों, सहयोगियों आदि का आभार प्रकट करने को आत्मिक सम्मान व होली मिलन समारोह का आयोजन पूरे सुखई स्थित तिराहे पर किया।

इस दौरान आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाने वाले सेवा निवृत फौजी रमा शंकर शर्मा, पूर्व प्रधान छेदी लाल,रामनरेश रावत,अनिल शर्मा शास्त्री, धर्मराज रावत, विद्यावती, प्रेमलता,राजेश कुमार,विश्वनाथ भारती,मनोज रावत, माधुरी भारती, केतार, दसाऊ बाबा अर्जुन,अधिवक्ता मोहन सिंह, अधिवक्ता सुशील पांडे, अशोक, नीरज भारती किशोर,पूर्व प्रधान मथुरा पासी को अंगवस्त्र एवं फूलों की माला पहना सम्मानित किया वहीं आंदोलन में सहयोग एवं समर्थन करने वाले अधिवक्ता संघ के पदाधिकारियो, प्रधान प्रतिनिधि रणविजय सिंह, दिलीप शर्मा,महराजगंज प्रेस क्लब टीम आदि का बाबा अनशनकारी द्वारा आभार प्रकट किया गया।

Related Articles

Back to top button