Bahraich : कृषि राज्यमंत्री ने किया द फॉरेस्ट रिसॉर्ट का उद्घाटन

रिसॉर्ट की सुंदरता व अत्याधुनिक सुविधाओं को देख की सराहना

स्टार एक्सप्रेस  

बहराइच। कतर्नियाघाट वन्य जीव विहार में पर्यटकों के स्वागत और सुविधाओ के लिए वनविभाग के प्रोत्साहन पर होम स्टे एवं रिसॉर्ट निरंतर खुल रहे हैं। उसी के तहत गुरुवार को कतर्नियाघाट के निशानगाड़ा रेंज अंतर्गत मटेही गांव में जंगल के समीप बने द फॉरेस्ट रिसॉर्ट का उद्घाटन प्रदेश के कृषि राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख ने फीता काटकर किया।

द फॉरेस्ट रिसॉर्ट का निर्माण कारीकोट के लोहरा निवासी मुख्यमंत्री से पुरस्कृत मशहूर गन्ना किसान व समाजसेवी स्व. रेशम सिंह की पुत्री रंजीत कौर ने करवाया है।प्रदेश के कृषि राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख ने फीता काटकर रिसॉर्ट का शुभारंभ करने के बाद नवनिर्मित रिसॉर्ट का निरीक्षण किया व उपलब्ध तमाम व्यवस्थाएं देखी। कृषि मंत्री ने रिसॉर्ट की सुंदरता व उपलब्ध अत्याधुनिक सुविधाओं को देख सराहना की।

Also Read-

Bahraich : एसपी ने थाना विशेश्वरगंज का किया औचक निरीक्षण

उद्घाटन के बाद कृषि मंत्री को रिसॉर्ट की मालकिन समेत तमाम अधिकारियों व क्षेत्रीय लोगों ने बुके भेंट कर मुलाकात की। इस दौरान उद्यान विभाग के वरिष्ठ सलाहकार आर के वर्मा, उप निदेशक कृषि टीपी साही, जिला कृषि अधिकारी सतीश कुमार पांडेय, वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केन्द्र बीपी साही, वरिष्ठ वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केंद्र, डॉ. के एम सिंह, जिला कृषि रक्षा अधिकारी प्रिया नंदा, वैज्ञानिक डॉ. एसबी सिंह, भूमि संरक्षण अधिकारी सौरभ वर्मा, उप संभागीय कृषि प्रसार साधिकारी उदय शंकर सिंह आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button