भैरो बाबा मंदिर पर रामलीला मेले का विधायक ने किया शुभारम्भ

रामलीला के आयोजन से बढ़ता है आपसी भाई चारा: विधायक

स्टार एक्सप्रेस / संवाददाता 

बहराइच। बहराइच विकास खंड नवाबगंज के ग्राम पंचायत मकनपुर के मजरा भैरों बाबा मंदिर के प्रांगण में तीन दिवसीय चलने वाले रामलीला का शुभारंभ विधायक नानपारा राम निवास वर्मा ने किया। इस दौरान विधायक राम निवास वर्मा ने कहा कि रामलीला के आयोजन से आपसी भाई चारा बढ़ता है।

भगवान श्रीराम ने समाज को सामाजिक समरता का सन्देश दिया जहाँ मेले में पुराने हित मित्र व रिस्तेदार सभी लोग इकठ्ठे हो जाते है।आपसी भेदभाव को दूर कर मेल मिलाप बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि भगवान श्रीराम के आदर्श हमारे जीवन में आज भी प्रासंगिक हैं। देश व प्रदेश मे रामराज्य की परिकल्पना को लेकर दिनरात मोदी व योगी कार्य कर रहे है।

तत्पश्चात युवा नेता सौरभ वर्मा ने अपने सम्बोधन मे कहा कि मेला कमेटी के पदाधिकारी व ग्रामवासियों के हम आभारी है जो इस पुनीतकार्य के लिए बुलाया गया। इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष पेशकार वर्मा, जिला सचिव प्रमोद वर्मा, रियाजुद्दीन अल्पसंख्यक मंच, पंकज वर्मा, अनिल वर्मा, लालता प्रसाद, राजू मिश्रा, अशोक वर्मा, दस्तगीर, सुरेश गिरि, रंजीत गिरि, राजित वर्मा सहित सैकड़ो लोग उपस्थिति रहे।

Related Articles

Back to top button