हरियाणा बोर्ड 9वीं और 11वीं कक्षा की डेटशीट जारी, देखें पूरी लिस्ट

 स्टार एक्सप्रेस डिजिटल : हरियाणा बोर्ड कक्षा 9वीं और 11वीं की वार्षिक परीक्षाएं 17 मार्च से शुरू होंगी। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ( HBSE Haryana Board ) अध्यक्ष की ओर से इस बारे में सूचना जारी कर दी गई है। बोर्ड अध्यक्ष प्रो. जगबीर सिंह ने बताया कि स्कूल स्तर पर ली जाने वाली परीक्षाओं को लेकर डेटशीट वेबसाइट पर जारी कर दी गई है। कक्षा 9वीं की परीक्षाएं 17 मार्च से शुरू होकर दो अप्रैल तक चलेंगी। जबकि कक्षा 11वीं की परीक्षाएं 17 मार्च से 13 अप्रैल तक जारी रहेंगी। दोनों कक्षाओं की परीक्षाएं एक ही सत्र में सुबह 8.30 से 11 बजे तक आयोजित होनी है।

9वीं की डेटशीट
17 मार्च – आईटी, आईटीईएस
19 मार्च – हिंदी
22 मार्च – इंग्लिश
24 मार्च – संस्कृत, पंजाबी,
26 मार्च – सोशल साइंस
29 मार्च – मैथ्स
31 मार्च – साइंस

11वीं की डेटशीट
17 मार्च – कंप्यूटर साइंस, आईटीईएस
19 मार्च – इंग्लिश
21 मार्च – होम साइंस
22 मार्च – पंजाबी
24 मार्च – फिजिक्स, इको
25 मार्च – फिजिकल एजुकेशन
26 मार्च – हिंदी
28 मार्च – मैथ्स।
29 मार्च – बायो, साइकोलॉजी
30 मार्च – राजनीति विज्ञान
31 मार्च – हिस्ट्री, बीएस
1 अप्रैल – केमिस्ट, अकाउंट्स, पब्लिक एड
2 अप्रैल – संस्कृत, बायोटेक
4 अप्रैल – सोशोलॉजी
5 अप्रैल – फाइन आर्ट्स
6 अप्रैल – ज्योग्राफी
7 अप्रैल – म्यूजिक

Related Articles

Back to top button