पीयूष जैन के लिए एक जनवरी को जमानत की अर्जी दाखिल करेंगे वकील

स्टार एक्सप्रेस : इत्र कारोबारी पीयूष जैन के खिलाफ लगातार सेंट्रल जीएसटी की विंग कार्रवाई कर रही है इसलिए फिलहाल अभी उससे कोई पूछताछ नहीं होगी। इस बीच पीयूष जैन के वकीलों ने उसकी जमानत के लिए अर्जी डालने की तैयारी शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि कोर्ट खुलते ही पीयूष जैन की ओर से एक जनवरी को ही लाॅयर कोर्ट में जमानत अर्जी डाली जाएगी। लाॅयर कोर्ट से अर्जी खारिज होने पर तीन जनवरी को सेशन कोर्ट में जमानत अर्जी बचाव पक्ष डालेगा।

सेंट्रल जीएसटी की डीजीजीआई विंग अहमदाबाद ने 31.50 करोड़ की चोरी में पीयूष जैन को गिरफ्तार करके महानगर मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया था। जहां से पीयूष को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। अब पीयूष की दिन रात जेल में ही कट रही है।

पीयूष के अधिवक्ता सुधीर कुमार मालवीय ने बताया कि फिलहाल कोर्ट बंद है। आगे की रणनीति बना रहे है। अभी तक सेंट्रल जीएसटी की विंग ने आगे कोई कार्रवाई की जानकारी नहीं दी है। इसलिए कोर्ट खुलते ही एक जनवरी को लाॅयर कोर्ट में जमानत अर्जी दाखिल की जाएगी।

 

Related Articles

Back to top button