‘तारक मेहता’ के बाघा ने बताई नट्टू काका की हालात बोले – ‘बेहद दर्द से गुजरे, पानी भी नहीं पी पाते थे’

स्टार एक्सप्रेस डिजिटल : ‘तारक मेहता’ का उल्टा चश्मा में नट्टू काका बने अभिनेता घनश्याम नायक का रविवार को निधन हो गया। वह कैंसर से जूझ रहे थे। घनश्याम नायक के निधन की खबर से उनके फैन्स बेहद दुखी हैं। सीरियल का एक पॉपुलर चेहरा अब उनके बीच नहीं है। उनके साथ काम करने वाले कलाकारों ने सोशल मीडिया पर दुख व्यक्त किया है। ‘तारक मेहता’ में बाघा का किरदार करने वाले तन्मय वकारिया ने बताया कि घनश्याम नायक अपने आखिरी दिनों में बेहद पीड़ा से गुजर रहे थे। वह पानी तक नहीं पी पाते थे।

नट्टू काका की बताई हालत – घनश्याम नायक की बीमारी के बाद तन्मय उनके परिवार के साथ संपर्क में थे। एक इंटरव्यू में तन्मय ने कहा कि ‘वह पिछले 2-3 महीनों से बहुत दर्द में थे और मुझे लगता है कि अब वह एक बेहतर जगह पर हैं। मैं अक्सर उनके बेटे से बात करता था। उसने बताया कि वे बहुत दर्द में थे और इसकी वजह से वह अजीब व्यवहार करने लगे थे। ना तो वह खा सकते थे और ना ही पी सकते थे। वह इन सबसे गुजर रहे थे। एक तरह से अब वह भगवान के सुरक्षित हाथों में हैं। उनकी आत्मा को शांति मिले।‘

 

हर कोई याद करेगा- तन्मय ने आगे कहा कि ‘मैं हमेशा घनश्याम जी को एक अच्छे व्यक्ति के रूप में याद करूंगा। मुझे नहीं लगता है मैं उनके जैसे किसी व्यक्ति से मिल पाऊंगा। वह बहुत ही सिंपल व्यक्ति थे। मैंने उन्हें कभी किसी के बारे में बुरा बोलते नहीं देखा। वह हमेशा पॉजिटिव बातें करते थे। अपने काम को लेकर जुनूनी थे। मैं और पूरा ‘तारक मेहता’ का परिवार उन्हें हर दिन याद करेगा।‘

 

फिल्मों में भी किया काम – गौरतलब है कि घनश्याम नायक ने टीवी के साथ ही कई फिल्मों में भी काम किया था। ‘क्रांतिवीर’, ‘आंदोलन’, ‘बरसात’, ‘माफिया’, ‘बेटा’, ‘तिरंगा’, ‘आंखें’, ‘लाडला’, ‘चाहत’, ‘इश्क’, ‘चाइना गेट’, ‘तेरे नाम’ और ‘खाकी’ सहित कई अन्य फिल्में उनकी लिस्ट में शुमार थीं।

 

 

Related Articles

Back to top button