MP Police Constable SI Recruitment 2021 : एमपी पुलिस भर्ती के लिए जल्द करें आवेदन, आज ही अंतिम तिथि

स्टार एक्सप्रेस डिजिटल : एमपी पुलिस में निकलीं कांस्टेबल और सब-इंस्पेक्टर की वैकेंसी के लिए आवेदन की आज अंतिम तिथि (27 सितंबर 2021) है। कांस्टेबल के पदों पर 50 वैकेंसी और सब-इंस्पेक्टर (एसआई) के पदों पर 10 वैकेंसी है। ये भर्ती स्पोर्ट्स कोटे के तहत निकाली गई है।

 

19 साल बाद मध्य प्रदेश पुलिस में स्पोर्ट्स कोटे से खिलाड़ियों की सीधी भर्ती निकाली गई है। 4 अक्टूबर तक प्रतिभागी अपने फार्म में संशोधन कर सकते हैं। योग्य खिलाड़ी पुलिस विभाग की वेबसाइट mppolice.gov.in पर जाकर आवेदन पत्र भरें और डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें। हर कैटेगरी के मेडल प्रमाण पत्र को अंक प्रदान किए जाएंगे, फिर इन अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट बनेगी।

एमपी सरकार ने कहा है, ‘मध्यप्रदेश पुलिस में खेल कोटे से खिलाड़ी भर्ती होंगे। 10 एसआई बनेंगे और 50 सिपाही। अब हर साल अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक जीतने वाले 60 खिलाड़ियों को बिना परीक्षा लिए भर्ती किया जाएगा।’

 

योग्यता – शैक्षणिक योग्यता
कांस्टेबल – 10वीं पास , आरक्षित वर्ग के लिए – 8वीं पास
सब इंस्पेक्टर – किसी भी विषय से ग्रेजुएशन

 

आयु सीमा – 18 वर्ष से 33 वर्ष।
महिला वर्ग, एससी, एसटी व ओबीसी को पांच वर्ष की छूट मिलेगी।

 

सब इंस्पेक्टर की पोस्ट के लिए वे खिलाड़ी ही आवेदन कर सकते हैं, जिन्होंने ओलिंपिक गेम्स, एशियन गेम्स और कॉमनवेल्थ गेम्स जैसे मल्टी स्पोर्ट्स इवेंट में देश के लिए मेडल जीते हैं। वहीं अधिकृत राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के मेडलिस्ट आरक्षक पद के लिए आवेदन कर सकेंगे।

 

सैलरी
एसआई – 36200-114800
कांस्टेबल – 19500-62000/-

 

आवेदन शुल – अनारक्षित वर्ग के लिए – एसआई – 100 रुपये, कांस्टेबल – 100 रुपये
एमपी के एससी, एसटी, ओबीसी के लिए – एसआई – 50 रुपये, कांस्टेबल – 50 रुपये

 

आवेदन से पहले पढ़ लें ये निर्देश
आवेदक स्वयं के कंप्यूटर, नजदीकी CSC, कियोस्क सेंटर पर आधार इनेबल बायोमेट्रिक डिवाइस के माध्यम से आवेदन कर सकता है। आवेदक का आधार पंजीयन आवश्यक है।

आवेदक को ऑनलाइन आवेदन के लिए सर्वप्रथम पोर्टल (https://recruitment.mppolice.gov.in ) पर पंजीयन करना

होगा, इसके लिए पोर्टल पर New Candidate Registration Section के अंतर्गत दिए गए लिंक “Create Account” पर क्लिक करें |)

पोर्टल पर पंजीयन हेतु आवेदक का आधार सत्यापन आवश्यक है।

सुनिश्चित कर लें कि दी गयी समस्त जानकारी सही और प्रामाणिक है।

सुनिश्चित कर लें कि आपके द्वारा दिया गया मोबाइल न. एवं ई मेल आई डी सही और प्रामाणिक है।

 

Related Articles

Back to top button