120 टन ऑक्सीजन के साथ बेंगलुरु पहुंची ऑक्सीजन एक्सप्रेस, रेलवे ने भेजी 23 स्पेशल ट्रेन

देश में जब कोविड 19 के सेकेंड वेब महामारी का प्रकोप बढ़ा तो गंभीर मरीजों के शरीर मेंं आक्सीजन लेवल का स्तर गिरने लगा। ऐसे में देश में आक्सीजन की किल्लत होने लगी।

इसे देखते हुए केंद्र सरकार व रेलवे बोर्ड ने देश भर में आक्सीजन एक्सप्रेस का संचालन किया। जिसकी मदद से उन सभी इलाकों से आक्सीजन को लेकर देश के दूसरे राज्यों में पहुंचाने की पहल हुई जहां इसकी सबसे ज्यादा किल्लत है।

दक्षिण पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अनीश हेगडे़ ने बताया, ”ऑक्सीजन एक्सप्रेस की सुगम यात्रा के लिए ‘ग्रीन कॉरिडोर’ तैयार किया गया।”उन्होंने कहा, ”रेलवे ने ग्रीन कॉरिडोर तैयार कर देश के विभिन्न भागों में ऑक्सीजन पहुंचाया।”

अधिकारी ने कहा कि देश में अब तक कोविड-19 के मरीजों के लिए ऑक्सीजन एक्सप्रेस के जरिए 4700 मीट्रिक टन से ज्यादा ऑक्सीजन की आपूर्ति की गयी है।कर्नाटक में संक्रमण के लगातार बढ़ते नए मामले आने के कारण ऑक्सीजन की मांग कई गुणा बढ़ गयी है।

Related Articles

Back to top button