उत्तराखंड: जोशीमठ में ग्लेशियर टूटने के कारण दो लोगों की हुई मौत, अमिता शहा ने जारी किया ये निर्देश

उत्तराखंड के जोशीमठ में ग्लेशियर टूटने से दो लोगों की मौत की खबर आ रही है. जानकारी के मुताबिक, भारत-चीन सीमा पर उत्तराखंड स्थित नीती घाटी के सुमना में शुक्रवार को ग्लेशियर टूटने की घटना हुई. जिसके बाद मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने अलर्ट जारी कर दिया.

 

गृहमंत्री अमिता शहा ने आईटीबीपी को भी सतर्क रहने का निर्देश दिया है. नीती घाटी के सुमना में घटी इस घटना के बाद मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने एलर्ट जारी कर दिया है. जिला प्रशासन और बीआरओ के सम्पर्क में रहकर मुख्यमंत्री हादसे की मॉनीटरिंग कर रहे हैं.

इन दिनों सीमा सड़क संगठन की ओर से सड़क निर्माण के लिए वहां मजदूर कार्य कर रहे हैं. सीएम तीरथ सिंह रावत ने कहा कि अमित शाह की तत्परता और संवेदनशीलता के लिए प्रदेशवासियों की ओर से आभार व्यक्त करता हूं.

Related Articles

Back to top button