99 साल की उम्र में इस शख्स ने कोरोना वायरस को दी मात व गिनीज बुक में दर्ज किया रिकॉर्ड

कोरोना वायरस की चपेट में आने से 196000 से अधिक मौते हो चुकी है, जबकि लाखों लोग इस वायरस से संक्रमित हुए है। ऐसे में वैज्ञानिकों के लिए यह बोलना जरा कठिन सा है कि इस बीमारी से कब तक निजात मिल पाएगा। लेकिन हाल ही में कुछ ऐसा हुआ जिसको जानकर आप भी दंग हो जाएंगे।

कोरोना वायरस से मुकाबले के लिए धन संग्रह कर रहे ब्रिटेन के 99 वर्षीय कैप्टन टॉम मूरे ने बीते शुक्रवार को गिनीज बुक में रिकॉर्ड दर्ज कराकर वाहवाही लूटी। 30 अप्रैल को वह 100वां जन्मदिन मनाने वाले हैं।

दूसरे विश्वयुद्ध के योद्धा कैप्टन टॉम ने चैरिटी वाक के जरिये पर्सनल तौर पर सबसे ज्यादा धन इकट्ठा करने वाले आदमी का रिकॉर्ड कायम किया। उन्होंने नेशनल हेल्थ सर्विस (एनएचएस) के लिए शुक्रवार दोपहर तक 3.52 करोड़ डॉलर (करीब 269 करोड़ रुपये) जुटाए। कैप्टन टॉम कमर टूट जाने के बाद बिना सहारे के खड़े व चल नहीं पाते। इसके लिए वह पहियों वाले वाकर की मदद लेते हैं।

Related Articles

Back to top button