31 मई को केरल सहित देश के इन राज्यों में दस्तक देगा मॉनसून, मौसम विभाग का ताजा अपडेट

केरल में दक्षिण पश्चिम मॉनसून के 31 मई तक पहुंचने की उम्मीद है और यह पांच जून तक गोवा पहुंचेगा. आईएमडी के वरिष्ठ वैज्ञानिक राहुल एम ने कहा, केरल में 31 मई के करीब दक्षिण पश्चिम मॉनसून के लिए स्थितियां अनुकूल बन सकती हैं.

पांच दिन समुद्र से दूर रहें मछुआरे मौसम वैज्ञानिक राहुल. एम ने कहा कि मानसून का केरल से गोवा पहुंचने का समय स्थानीय परिस्थितियों पर निर्भर करता है। मौसम वैज्ञानिक ने आगानी मानसून हलचल को देखते हुए मछुआरों को भी अलर्ट किया है और अगले 5 दिनों पर समुद्र में नहीं जाने की चेतावनी जारी की है।

केरल में मॉनसून सामान्य तौर पर एक जून को पहुंचता है जबकि गोवा में मॉनसून की पहली फुहार छह जून तक पड़ती है. केरल से गोवा पहुंचने का इसका समय स्थितियों पर निर्भर करता है. आईएमडी ने घोषणा की थी कि मॉनसून 21 मई को अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह पहुंचेगा.

दक्षिण भारत में एर्नाकुलम, पठानमथिट्टा, कोट्टायम, इडुक्की, समेत दक्षिण के अन्य जिलों में बीते 24 घंटे से लगातार बारिश हो रही है, वहीं तिरुवनंतपुरम में 115 मिमी तक बारिश दर्ज हुई है।

Related Articles

Back to top button