होने जा रहे मेगा ब्लॉक 38 ट्रेनों का संचालन निरस्त

शनिवार  रविवार को ट्रेन में सफर करने का विचार छोड़ दे, क्योंकि कटघर यार्ड रिमॉडलिंग के अतिरिक्त मेगा ब्लॉक होने जा रहे हैं. जानकारी के अनुसार बता दें कि शनिवार से 38 ट्रेनों का संचालन निरस्त रहेगा, कई ट्रेनें बदले मार्ग से चलेंगी. बता दें कि कटघर यार्ड का शुक्रवार को कटघर  धमौरा यार्ड का प्री रिमॉडलिंग किया जाएगा. इसके साथ ही बता दें कि दोनों स्टेशनों पर अभी मैनुअल सिस्टम से ट्रेनों का संचालन होता है. कम्प्यूटर सिस्टम से ट्रेनों का संचालन करने के लिए रिमॉडलिंग की जाएगी. शनिवार से कार्यप्रारम्भ हो जाएगा, जिससे ट्रेन संचालन बाधित होगा.

इसके साथ ही जिम कार्बेट एक्सप्रेस, जनता एक्सप्रेस, फैजाबाद एक्सप्रेस, पदमावत एक्सप्रेस, इंटरसिटी एक्सप्रेस, सत्याग्रह एक्सप्रेस, नौचंदी एक्सप्रेस, जनसाधारण एक्सप्रेस, जननायक एक्सप्रेस, सप्तक्रांति एक्सप्रेस, बेगामपुरा एक्सप्रेस, राज्यरानी एक्सप्रेस, चंडीगढ़ इंटरसिटी, जननायक एक्सप्रेस, दून एक्सप्रेस, किसान एक्सप्रेस, लालकुंआ-अमृतसर एक्सप्रेस. 16 और 17 दिसंबर को मुरादाबाद पीपलसाना के बीच निरस्त रहने वाली ट्रेनें: 55305-55306 रामनगर मुरादाबाद पैसेंजर, 55321-55322 मुरादाबाद-रामनगर पैसेंजर, 55307-55308 रामनगर मुरादाबाद पैसेंजर, 55309-55310 मुरादाबाद रामनगर पैसेंजर, 55311-55312 मुरादाबाद-काशीपुर पैसेंजर, 55303-55304 काशीपुर-मुरादाबाद पैसेंजर, 55301-55302 कांठगोदाम मुरादाबाद पैसेंजर.

बता दें कि आनंद विहार कामाख्या एक्सप्रेस लखनऊ होकर, जम्मूतवी बरौनी एक्सप्रेस लखनऊ होकर, सहरसा-अमृतसर एक्सप्रेस लखनऊ होकर. जनसेवा एक्सप्रेस पानीपत हापुड़ होकर, जनसाधारण एक्सप्रेस पानीपत हापुड़ होकर चलेंगी. वहीं चार घंटे देरी से चलने वाली ट्रेनों में जम्मूतवी गुवाहटी एक्सप्रेस, जम्मूतवी कोलकता एक्सप्रेस, लालगढ़-गुवाहटी अवध असम एक्सप्रेस, अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस, बरेली-प्रयाग एक्सप्रेस है.

Related Articles

Back to top button