मेले के आयोजन को लेकर प्रशासन पूरी तरह से मुश्तैद

प्रयागराज में आगामी समय में होने वाले कुंभ मेले के आयोजन को लेकर प्रशासन पूरी तरह से मुश्तैद दिखाई दे रहा है. जानकारी के अनुसार बता दें कि कुंभ मेले में लाखों की भीड़ के बीच बिछड़े किसी अपने की तलाश के लिए अब कई किलोमीटर भटकना नहीं पड़ेगा. बल्कि स्मार्ट फोन के जरिये ही लोग किसी के लापता होने की जानकारी कुंभ मेला पुलिस के खोया पाया केंद्र को दे सकेंगे  उन्हें केंद्र को मिले बिछड़े लोगों की जानकारी भी सरलता से हो सकेगी.

यहां बता दें कि मेला एरिया में लगी बड़ी डिजिटल स्क्रीन पर खोया-पाया केंद्र की सूचनाएं भी दूर से देखी भी जा सकेंगी. इसके साथ ही बता दें कि खोया-पाया केंद्र की अलग वेबसाइट भी तैयार कराई जा रही है. वहीं बता दें कि यूपी पुलिस पहली बार कुंभ में अत्याधुनिक डिजिटल खोया-पाया केंद्र बनवा रही है. प्रयागराज स्टेशन और बस अड्डा समेत मेला एरिया में कुल 15 डिजिटल खोया पाया केंद्र स्थापित होंगे, जिनके बाहर लगी बड़ी डिजिटल स्क्रीन पर सूचनाएं और फोटोज़ सरलता से देखी जा सकेंगी.

गौरतलब है कि कुंभ मेले में ऐसी सुविधा पहली बार की जा रही है. वहीं बता दें कि यह सभी स्क्रीनें आपस में जुड़ी भी होंगी. जिससे एक केंद्र से जुड़ी सूचना को दूसरे केंद्र को दिया जा सकेगा. साथ ही सभी केंद्रों की सूचनाओं को हर स्क्रीन पर डिस्प्ले भी किया जायेगा. हर खोया-पाया केंद्र में अपनों से बिछड़े बुजुर्गों, स्त्रियों और बच्चों की देखभाल की सुविधा होगी. वहीं बताया गया है कि 25 दिसंबर से पूर्व खोया पाया केंद्र और कुंभ मेला पुलिस की वेबसाइट लांच करने की तैयारी है. कुंभ मेला पुलिस की वेबसाइट पर खोया-पाया वेबसाइट का लिंक भी मौजूद होगा.

Related Articles

Back to top button