हरे निशान पर बंद हुआ शेयर मार्केट, सेंसेक्स में आई 227 अंकों की बढ़त

हफ्ते के दूसरे दिन आज मंगलवार को शेयर मार्केट बढ़त के साथ हरे निशान पर बंद हुआ. सेंसेक्स 227 अंकों की बढ़त के साथ 36,976.85 के लेवल पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी 85.65 अंकों की तेजी के साथ 10,948.25 के स्तर पर बंद हुआ. कल ऐसी उम्मीद की जा रही है भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ब्याज दरों में कटौती कर सकता है जिसके कारण आज मार्केट में तेजी नजर आई.

आज प्रातः काल से ही शेयर मार्केट बढ़त के साथ कारोबार करता नजर आया. प्रातः काल सेंसेक्स 97.90 अंकों की तेजी के साथ 36,797 अंकों पर कारोबार करता दिखा. वहीं निफ्टी 32.55 अंकों की बढ़त के साथ 10,895 के स्तर पर कारोबार करता नजर आया.

कल शेयर मार्केट गिरावट के साथ लाल निशान बंद हुआ. ग्लोबल बाजार में कमजोरी का प्रभाव घरेलू शेयर मार्केट पर भी नजर आया. कल सेंसेक्स 418.38 अंक गिरकर 36,699.84 के लेवल पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी 134.75 अंकों की गिरावट के साथ 10,862.60 के स्तर पर बंद हुआ. कल प्रातः काल शेयर मार्केट648 अंक टूट गया था. सेंसेक्स 648.93 अंक गिरकर 36,469.29 पर कारोबार कर रहा था. वहीं निफ्टी 198.40 (1.80%) अंक टूटकर 10,798.95 पर ट्रेड करता नजर आया.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button